हरियाणा में यात्रियों के लिए खुशखबरी: जींद से हरिद्वार जाने के लिए बस सर्विस की शुरुआत, जानिये क्या रहेगा समय

Bus Service Jind to Haridwar
X
जींद से हरिद्वार जाने के लिए बस सेवा की शुरुआत।
Bus Service Jind to Haridwar: जींद से हरिद्वार जाने के लिए हिसार डिपो बस की तरफ से यात्रियों के लिए बस सर्विस की शुरुआत की गई है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी फायदा होगा।

Bus Service Jind to Haridwar: जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हिसार डिपो ने हरिद्वार जाने के लिए बस सेवा की शुरुआत की है। बस सेवा से यात्रियों को काफी फायदा होगा। हिसार डिपो द्वारा शुरु की गई बस सेवा न केवल यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाएगी, बल्कि वापसी के लिए भी यात्रियों को बस की सर्विस दी जाएगी। जानिये क्या रहेगा समय।

हरिद्वार के लिए किस समय रवाना होगी बस?

यात्रियों के लिए बस सर्विस शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलेगी। जिसके बाद शाम 7 बजे जींद पहुंचेगी। इसके बाद शाम 7 बजे बस यात्रियों को लेकर पानीपत से होते हुए रात में करीब 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेगी। इसके बाद अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह 10 बजे वापसी के लिए चलेगी। दरअसल जींद से हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। लेकिन जींद से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है।

जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर साल श्रद्धालु बस में सवार होकर जींद से हरिद्वार के लिए जाते हैं। जींद से हरिद्वार करीब 263 किलोमीटर की दूरी पर है। जिसके लिए श्रद्धालुओं को 360 रुपये देने पड़ते हैं। फतेहाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार के लिए रवाना होती है। यह बस रात को साढ़े नौ बजे जींद से होते हुए हरिद्वार के लिए जाती है।

Also Read: हरियाणा परिवहन विभाग, परिचालकों की वरिष्ठता सूची जारी, जल्द किए जाएंगे प्रमोशन, रोडवेज महाप्रबंधक से मांगी जानकारी

हरिद्वार जाने के लिए पांच बस सेवा

जींद से हरिद्वार के लिए 5 बस रवाना होती हैं। पहली बस 5 बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस 6 बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 8 बजे रवाना होती है। चौथी बस 9 बजकर 25 मिनट पर और पांचवी बस दोपहर 12 बजे रवाना होती है। जींद के डीआई राजबीर शामदो का कहना है कि हिसार डिपो की तरफ से हरिद्वार के लिए शाम पांच बजे के बाद बस सेवा की शुरुआत की है। जिसकी वजह से यात्रियों को फायदा होगा।

Also Read: हरियाणा में लोगों को मिलेगा बस में फ्री सफर करने का मौका, ऐसे उठाएं लाभ

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story