झज्जर में हुक्का मांगने पर विवाद: एक व्यक्ति पर लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

Murder in Jhajjar
X
प्रतीकात्मक फोटो
Murder in Jhajjar: झज्जर जिले में हुक्का मांगने पर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Murder in Jhajjar: हरियाणा में जहां एक तरफ चरखी दादरी का मामला शांत हुआ भी नहीं कि झज्जर में हुक्का मांगने गए व्यक्ति पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोच्छी गांव निवासी मोहन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले के लेकर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के भाई ने लगाए ये आरोप

पुलिस शिकायत मे मृतक के भाई भूपेंद्र ने बताया कि उसके भाई मोहन गांव के ही रहने वाले रविंद्र हुक्का के घर हुक्का लेने गया था। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद रविंद्र की पत्नी उर्मिला, पुत्र प्रवेश और रितिक ने मोहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मोहन को गंभीर रूप से चोट आने के कारण पीजीआई अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था और उसी दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस जुटा रही सबूत

मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविंद्र, पत्नी उर्मिला, पुत्र रितिक और प्रवेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read: महिला कांस्टेबल के पति पर हमला, निजी अस्पताल में हुआ 2 लोगों के बीच झगड़ा, गर्दन पर वार करके किया घायल

चरखी दादरी में हत्या

वहीं, हाल ही में चरखी दादरी में गौ मांस खाने के शक में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत के शिकायत के आधार पर 5 से 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। बता दे कि यह मामला इतना बढ़ गया था कि हरियाणा के सीएम नायाब सैनी ने भी इसे लेकर अपना बयान जारी किया था और लोगों को इन सबसे बचने की सलाह दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story