महिला कांस्टेबल के पति पर हमला: निजी अस्पताल में हुआ 2 लोगों के बीच झगड़ा, गर्दन पर वार करके किया घायल

Case registered in Jhajjar for attacking a youth.
X
झज्जर में युवक पर हमला करने के मामले में केस दर्ज। 
झज्जर में निजी अस्पताल में हुए झगड़े में महिला कांस्टेबल के पति की गर्दन पर वार कर घायल कर दिया। महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

झज्जर: शहर के एक निजी अस्पताल में दो लोगों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति को गर्दन पर वार कर लहू लुहान कर दिया। पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया। घायल को तुरंत उपचार के लिए भर्ती किया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ करेगी।

महिला कांस्टेबल का पति है घायल

पुलिस को दी शिकायत में शहर के आदर्श नगर निवासी अंजु पत्नी योगेंद्र ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है तथा कमिश्नरी ऑफिस में नायब रीडर के तौर पर कार्यरत है। उसका पति योगेंद्र 29 अगस्त की शाम करीब 4 बजे अपनी गाडी लेकर फैक्ट्री गया था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके पास उसकी बहन के पुत्र जतिन का फोन आया और उसने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में बुलाया। जब वह अस्पताल पहुंची तो उसका पति लहु लुहान अवस्था में था। अस्पताल परिसर में भी काफी खून फैला हुआ था।

अस्पताल संचालक के भाई से हुआ झगड़ा

अंजु ने बताया कि उसके पति को सुभाष नगर वासी दीपक नामक व्यक्ति ने घायल किया। दीपक अस्पताल संचालक का भाई है और इससे पहले भी वह लड़ाई झगड़े की वारदातों में शामिल रहा है। उसी ने उसके पति की गर्दन पर नुकीले हथियार से वार कर घायल किया। अंजु ने बताया कि यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद है। उसका आरोप है कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ सदस्यों के सामने हुई इस घटना के बावजूद किसी ने बीच बचाव नहीं किया। पुलिस ने अंजु की शिकायत पर मामला दर्ज कर नियमानुसार छानबीन शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story