झज्जर का झामरी बना मिसाल : सेना व खेल के अनुशासन ने संवारी किस्मत, 10 साल में एक भी नशे का केस नहीं आया

District Police Commissioner talking to villagers against drug abuse in Jhamari village of Jhajjar.
X
झज्जर के झामरी गांव में नशे के खिलाफ ग्रामीणों से बात करते जिला पुलिस आयुक्त।
झज्जर जिले के झामरी गांव में पिछले दस वर्षों में एक भी नशे का मामला नहीं आया है। इसकी प्रशंसा जिला पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने बुधवार को झामरी गांव के दौरे के दौरान की।

झामरी गांव बना मिसाल : झज्जर जिले के झामरी गांव में पिछले दस वर्षों में एक भी नशे का मामला नहीं आया है। इसकी प्रशंसा जिला पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने बुधवार को झामरी गांव के दौरे के दौरान की। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि बीते दस वर्ष के दौरान गांव झामरी में किसी प्रकार का नशे का मामला सामने नहीं आया है। यहां के युवा ज्यादातर खेलकूद और पढ़ाई-लिखाई में भाग लेते हैं। यहां के ज्यादातर लोग आर्मी से संबंध रखते हैं इसलिए यहां का अनुशासन भी काफी सराहनीय है। यह अन्य गांव के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है, उनको इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

नशे के दुष्प्रभाव के प्रति पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

जिला पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इसमें युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं के लिए डायल 112 ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि कैसे एक महिला इसका लाभ उठा सकती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपनी यात्रा का समय और स्थान बताना होता है। जिला पुलिस की टीम महिला के गंतव्य तक उसकी यात्रा की निगरानी करती है।

एसपी ने खेल स्टेडियम में जाकर बढ़ाया हौसला

जिला पुलिस आयुक्त ने गांव के खेल स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम में खेल रहे युवाओं का उन्होंने उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने गांव के सरपंच और मौजिज व्यक्तियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह अच्छी पहल है। इससे युवाओं का ध्यान नशे की ओर नहीं जाएगा। यहां के अधिकतर युवा खेल और आर्मी से संबंध रखते हैं। यह तभी संभव हो पाया है जब यहां के बुजुर्ग व्यक्तियों ने खुद को नशे से दूर रखा और आने वाली पीढ़ी को एक नशा मुक्ति वातावरण प्रदान किया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने गांव को एक रोल मॉडल की तरह ही बनाकर रखेंगे और गांव में नशे जैसी बीमारी को नहीं पनपने देंगे। इस दौरान सरपंच मंगल सिंह, कैप्टन इंद्र सिंह, कैप्टन महावीर सिंह, राजकरण, भूतपूर्व सरपंच बलजीत सिंह, राजेंद्र प्रधान, पूर्व सरपंच धर्मवीर, गांव ढलानवास से सरपंच चंद्रभान, बहु गांव से पूर्व सरपंच अजय और नंबरदार प्रेम सिंह सहित काफी संख्या में मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : #NashaMuktJeevan : हरियाणा पुलिस के इस अभियान से जुड़े बॉलीवुड के हीरो, 30 लाख लोगों ने भी सराहा, अब अगला चरण

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story