Haryana Nikay Chunav: बिना चुनाव लड़े ही झज्जर में पार्षद बना ये उम्मीदवार, जानिए कैसे?

Councilors and ward residents elected unopposed from Ward 4 in Beri Municipality elections
X
बेरी पालिका चुनाव में वार्ड 4 से निर्विरोध चुने गए पार्षद और वार्ड वासी।
Beri Municipality Elections: झज्जर जिले के बेरी नगर पालिका चुनाव में एक उम्मीदवार बिना चुनाव लड़े ही पार्षद बन गया है। जानिए कौन है वह उम्मीदवार...

Jhajjar News: हरियाणा में झज्जर जिले के बेरी नगर पालिका में मार्च को चुनाव होने वाले हैं। लेकिन चुनाव के लिए मतदान होने से पहले ही वार्ड नंबर 4 से उम्मीदवार सुरेश ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है। सुरेश के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इसके चलते वार्ड नंबर 4 में चुनाव भी नहीं करवाए जाएंगे। इसके अलावा बाकी के बाकी 13 वार्डों में कुल 59 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने यहां सिंबल पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सभी चेयरपर्सन और वार्ड पार्षद उम्मीदवारों ने निर्दलीय नॉमिनेशन किया है।

एसडीएम ने सुरेश को घोषित किया पार्षद

नगर पालिका चुनाव को लेकर बेरी के हिंद्यान पाना में कुछ दिन पहले पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में पार्षद चुनने के लिए पंचायत में सभी मौजूद लोगों ने सुरेश को उम्मीदवार के रूप में मनोनीत किया। साथ ही वार्ड के सभी लोगों ने सहमति जताकर सुरेश को अपनी पार्षद चुन दिया। नामांकन के अंतिम दिन तक भी किसी उम्मीदवार ने सुरेश के सामने दावेदारी पेश नहीं की।

इसके चलते मंगलवार को छंटनी के बाद एसडीएम रेणुका ने भी उन्हें पार्षद घोषित कर दिया। 19 फरवरी को अधिकारी के तौर पर सुरेश को एसडीएम की ओर से वार्ड मेंबर का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बेरी पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने और वार्ड पार्षद पद के लिए 49 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया है।

कौन हैं निर्विरोध पार्षद बने सुरेश

बता दें कि मनोनीत पार्षद सुरेश काफी समय पहले हरियाणा स्टाइल सर्कल में कबड्डी प्लेयर रह चुके हैं। आज के समय में उनके पास कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपए की प्रॉपर्टी है। बेरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 से निर्विरोध चुने जाने पर पार्षद सुरेश ने कहा कि पार्षद पद पर बैठाकर वार्ड वासियों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। वह हमेशा उनका मान सम्मान बनाए रखेंगे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सबसे अमीर, BJP उम्मीदवार पर ज्यादा कर्ज, देखिए लिस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story