Gurugram Road: गुरुग्राम के सोहना में इन 3 सड़कों की बदलेगी सूरत, 4 साल पुरानी बाधा हुई दूर

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram Road: गुरुग्राम के सोहना में जल्द ही 3 सड़कों की सूरत बदलने वाली है। सोहना की इन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए सड़कों के आसपास के पेड़ों को काटा जाएगा। बताया जा रहा है कि इन तीनों सड़कों को चौड़ा करने के लिए करीब 943 पेड़ों को काटना होगा। वन विभाग की ओर से इन पेड़ों को काटने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा पेड़ सोहना दमदमा मार्ग पर काटे जाएंगे, जिनकी संख्या 823 है। इन पेड़ों की ऊंचाई करीब10 फुट से लेकर 50 फुट तक है। इनमें लगभग 15 अलग-अलग किस्म के पेड़ हैं, जो पिछले कई सालों से सड़क निर्माण और चौड़ीकरण में रुकावट बने हुए हैं।
किन सड़कों का होगा चौड़ीकरण?
सोहना के तीन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इनमें सोहना से दमदमा, अभयपुर से दौला और दौला से हरचंदपुर मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों की हालत बेहद ही खराब है, जिसकी वजह से यहां के आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। इन सड़कों पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती है। सोहना से दमदमा तक सड़क का नए सिरे से निर्माण होने से वहां के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा अभयपुर से दौला और दौला से हरचंदपुर मार्ग की सूरत बदलने से वाहन चालकों को सफर आसान हो जाएगा। सड़कों के चौड़ीकरण की खबर सुनकर आसपास के गांव के लोग काफी खुश हैं।
4 सालों से रुका नहीं हो पा रहा काम
सोहना से दमदमा, अभयपुर से दौला और दौला से हरचंदपुर मार्ग मौजूद पेड़ पिछले 4 सालों से सड़कों के चौड़ीकरण में बाधा बने हुए हैं। सोहना से दमदमा के बीच खड़े पेड़ों को काटने के लिए मंजूरी मिलने से पहले 2 बार सर्वे कराकर संख्या कम कराई गई थी। इसके चलते वन विभाग कार्यालय की ओर से अनुमति नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से सड़कों के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था। हालांकि अब वन विभाग की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब जल्द ही इन सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ा जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे: सेक्टर 101 में बनेगा स्टेशन, नक्शे को दिया गया अंतिम रूप
