गुरुग्राम में स्टंटबाजों की दादागिरी: शराब पीकर कार से स्टंट करते हुए फॉरच्यूनर को ठोका, विरोध करने पर गाड़ी मालिक को धुना

Case registered in Gurugram in connection with assault.
X
गुरुग्राम में मारपीट मामले में केस दर्ज। 
गुरुग्राम में शराब पीकर कार से स्टंट करते हुए युवकों ने फॉरच्यूनर को ठोक दिया और विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

गुरुग्राम: सेक्टर-29 एरिया में स्थित एक पार्किंग में शराब पीकर कार से स्टंटबाजी कर रहे युवकों ने पहले फॉरच्यूनर गाड़ी को ठोक दिया। इसके बाद जब फॉरच्यूनर मालिक ने विरोध किया तो आरोपियों ने फॉरच्यूनर मालिक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

कार चालक पार्किंग में कर रहे थे स्टंट

पुलिस को दी शिकायत में गांव नाथूपुर निवासी पारस यादव ने कहा कि गत दिवस उसकी फॉरच्यूनर गाड़ी सेक्टर-29 की पार्किंग में खड़ी थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की ब्लेनो कार आई, जिसको अनुज जांघू चला रहा था। उसके साथ रुपेश व अन्य दो युवक भी थे। अनुज व रुपेश ने शराब पी हुई थी और वे पार्किंग में स्टंट करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी घुमा रहे थे। उन्होंने फॉरच्यूनर में टक्कर मारी तो उसने विरोध जताया। जिस पर रुपेश व अनुज ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसे छुड़ाया। वहीं आरोपी पारस को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

घर में घुसकर लोहे की रॉड से किया हमला

सोनीपत में गांव सैदपुर के संदीप ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर लोहे की रॉड से हमला किया। नामजद रिपोर्ट में रोबिन, परमजीत उर्फ मोनू , दीपक पर हमला करने का आरोप लगाया गया। जान से मारने कि नीयत से एक आरोपी ने अपने हाथ में ली हुई रॉड से उसके सिर में चोट मारी। शोर सुन कर उसकी पत्नी रेनू मौके पर आ गई। उसके आने के बाद सभी आरोपी धमकी देकर मौके से फरार गए। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story