फेक कास्ट सर्टिफिकेट का मामला: हाईकोर्ट ने मेयर राज रानी मल्होत्रा समेत 4 लोगों को भेजा नोटिस, इस दिन होगी सुनवाई

Gurugram News
X
गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा।
Gurugram News: गुरुग्राम में मेयर चुनाव के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर राज रानी मल्होत्रा समेत अन्य लोगों को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख भी तय कर दी गई है। 

Gurugram News: गुरुग्राम में मेयर चुनाव के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का मामला फिर से सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में दो अलग अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। इस मामले में महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा की याचिका पर सिविल कोर्ट के जज ने डीसी अजय कुमार, एडीसी हितेश कुमार मीणा, मेयर राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही सीमा पाहुजा को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का जवाब मांगते हुए मई में पेश होने का आदेश दिया गया है।

राजरानी मल्होत्रा ने फेक सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया-यशपाल प्रजापति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा पहले भी मेयर राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस की प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जा चुका है। इस मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 22 मई को सुनवाई होगी। इस मामले में महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा के अध्यक्ष यशपाल प्रजापति का कहना है कि मेयर राजरानी मल्होत्रा और मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहुजा ने गलत तरीके से जाति प्रमाण-पत्र बनाकर BC A वर्ग का हक छीना है। उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने राजरानी मल्होत्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

रविवार को भी जारी किया प्रमाण पत्र

हाईकोर्ट ने नोटिस के जरिये सभी को आदेश दिया है कि अपने साथ जरूरी कागजात लेकर आए। कोर्ट की ओर से डीसी को भी नोटिस दिया गया है क्योंकि उन्होंने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। कोर्ट ने रविवार को जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर एडीसी को भी नोटिस जारी किया गया।

Also Read: हरियाणा के अग्निवीर जवान नवीन जाखड़ की मौत, बारामूला में प्रैक्टिस के दौरान लगी गोली

चुनाव में राज रानी मल्होत्रा को पौने दो लाख वोट मिले

गुरुग्राम में BJP की उम्मीदवार राज रानी मल्होत्रा ने 1.79 लाख के बड़े अंतर से कांग्रेस की सीमा पाहुजा को हराया याचिकाकर्ताओं के मुताबिक दोनों की प्रत्याशी पंजाबी बिरादरी से हैं, और उनका बीसी ए का सर्टिफिकेट गलत है। क्योंकि गुरुग्राम मेयर का पद बीसी एक कैटेगरी के लिए आरक्षित था।

Also Read: हरियाणा में बढ़ेगी 3000 मेगावाट बिजली डिमांड, सरकार ने बनाए ये 5 मेगा प्लान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story