Gurugram Expensive Areas: गुरुग्राम के इन 5 इलाकों में प्रॉपर्टी लेना आसान नहीं... देखें लिस्ट

Expensive Areas Of Gurugram: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां पर प्रॉपर्टी के दाम काफी अधिक हैं। देखिए गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे इलाकों की लिस्ट...;

Update:2025-04-23 08:25 IST
गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे इलाके।5 most expensive areas of Gurugram
  • whatsapp icon

Expensive Areas Of Gurugram: गुरुग्राम को हरियाणा का सबसे अमीर और विकसित शहर माना जाता है। यहां पर बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, जो लाखों लोगों को नौकरी देती हैं। बता दें कि गुरुग्राम को आईटी का हब भी माना जाता है, जिसके जिसके चलते इस साइबर सिटी का नाम भी दिया गया है। साथ ही गुरुग्राम को हरियाणा का आर्थिक शहर भी कहा जाता है।

गुरुग्राम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से यहां पर प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। यहां पर बहुत से ऐसे इलाके में हैं, जहां पर प्रॉपर्टी खरीदना आसान नहीं है। हालांकि ये इलाके अमीर लोगों और सेलिब्रिटीज को काफी ज्यादा पसंद आते हैं, क्योंकि यहां पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। आइए जानते गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे इलाके...

डीएलएफ सिटी फेज-1, 2, 3
गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 से लेकर फेज-3 तक का एरिया सबसे महंगे इलाकों में आता है। बता दें कि यह इलाका दिल्ली मेट्रो और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो से जुड़ा हुआ है। यह इलाका मेट्रो स्टेशनों, एनएच 48 और गोल्फ कोर्स रोड से कनेक्टिविटी देता है। इसके चलते यहां पर करोड़ों में प्रॉपर्टी का लेनदेन किया जाता है। डीएलएफ सिटी का यह इलाका साइबर सिटी से ग्लोबल बिजनेस पार्क के काफी करीब है। 

साउथ सिटी 1
गुरुग्राम में रहने के लिए सबसे अच्छे इलाकों में से एक साउथ सिटी 1 है, जो हुड्डा सिटी सेंटर से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इस इलाके में कई मार्केट भी मौजूद हैं। साथ ही इस इलाके में दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी है। साउथ सिटी 1 गुरुग्राम के पॉश इलाकों में शामिल है। 

सोहना रोड
गुरुग्राम के महंगे इलाकों में सोहना रोड का भी नाम आता है। यहां पर प्रीमियम कॉम्प्लेक्स और लग्जरी घर मौजूद हैं। बता दें कि सोहना रोड गुरुग्राम का सबसे बेहतर सड़कों में से एक है, जो शहर के सभी क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी देता है। इसके अलावा यह रोड कई हाईवे से भी जोड़ता है। कुल मिलाकर यहां पर यातायात की काफी बेहतर सुविधा मिलती है। इसके चलते सोहना रोड के आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में यहां पर अमीर लोग ही प्रॉपर्टी लेकर रहते हैं। 

एमजी रोड 
गुरुग्राम का एमजी रोड शहर के सबसे खास बिजनेस सेंटरों में से एक है। यहां पर रहने के लिए बहुत से टाउनशिप हैं, जहां पर बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। एमजी रोड के आसपास के इलाके गुरुग्राम के पॉश एरिया में गिने जाते हैं। साथ ही यह इलाका डीएलएफ साइबर सिटी, एनएच-8 और गोल्फ कोर्स रोड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस वजह से यहां पर घर और प्रॉपर्टी खरीदना काफी मुश्किल है। बता दें कि एमजी रोड के पास सरस्वती विहार, मारुति विहार और हेरिटेज सिटी जैसे इलाके मौजूद हैं। 

गोल्फ कोर्स रोड
गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड शहर के सबसे महंगे इलाकों में आता है। यहां पर स्कूल, हॉस्पिटल और मॉल से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही इस इलाके में कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस भी मौजूद हैं। बता दें कि यह इलाका अरावली रेंज में आता है, जिसके चलते यहां पर शांतिपूर्ण और खूबसूरत जगहों पर रहने का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Lakes in Delhi: इस गर्मी लेना चाहते हैं झील का मजा, तो मिस न करें दिल्ली का ये स्पॉट, दिल को मिलेगा सुकून

Similar News