Liquor Shop Closed: हरियाणा के इन जिलों में 2 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों लिया गया फैसला

Liquor shops will remain closed for 2 days in Gurugram and Faridabad
X
गुरुग्राम और फरीदाबाद में 2 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
Liquor Shop Closed: दिल्ली चुनाव की वजह से हरियाणा में दो दिन शराब की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से हरियाणा सरकार को आदेश जारी किया गया है।

Liquor Shop Closed In Haryana: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते हरियाणा में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दो जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में यह नियम लागू होगा। दिल्ली में 5 फरवरी मतदान के दिन और उसके बाद 8 फरवरी को मतगणना के दिन हरियाणा के इन जिलों में शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। सोमवार शाम को दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म हो गया है, जिसके बाद अब 5 फरवरी को दिल्ली की जनता मतदान करने वाली है।

इन इलाकों में भी नहीं मिलेगी शराब

भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार को भी निर्देश दिया है कि दिल्ली से सटे क्षेत्रों में चुनाव के दौरान शराब की दुकानें बंद की जाएं। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं। यह प्रतिबंध 5 फरवरी को वोटिंग के दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। इसी तरह 8 फरवरी को भी शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी सरकार कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को सवेतन छुट्टी का ऐलान किया है। यह फैसला हरियाणा में काम कर रहे उन कर्मचारियों के लिए लिया गया, जिसका वोट दिल्ली में पंजीकृत है।

दिल्ली बॉर्डर किया गया सील

दिल्ली के कुल 15 जिले में से 10 जिलों की सीमा पड़ोसी राज्य हरियाणा या उत्तर प्रदेश से जुड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस चेक पोस्ट लगाकर लगातार जांच कर रही है। इसके अलावा निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में चुनाव के दौरान हरियाणा से अवैध शराब, मसल्स मैन और कैश की सप्लाई हो सकती है। इसके अलावा पास के राज्यों से संबंध रखने वाले कैंडिडेट्स का सपोर्ट करने वहां से हर तरह के समर्थक भी आ सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार हिस्ट्रीशीटरों पर भी नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: Haryana Holiday: हरियाणा में 5 फरवरी को छुट्टी घोषित, प्राइवेट कंपनियों को भी नायब सैनी सरकार का आदेश, जानिए क्यों लिया गया फैसला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story