भीम सेना चीफ सतपाल तंवर को जान से मारने की धमकी: खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, बोला- गोली मार देंगे

Bhim Sena Chief Satpal Tanwar: गुरुग्राम में भीम सेना सुप्रीमो नवाब सतपाल तंवर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली देने का मामला सामने आया है। इस मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने और महिला को अश्लील शब्दों से अपमानित करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।
अपशब्द बोलकर पत्नी को भी अपमानित किया- सतपाल तंवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाब सतपाल तंवर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। उनका कहना है कि आरोपी ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है, और उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया है। सतपाल तंवर ने बताया कि उनकी पत्नी को भी आरोपी ने गंदी गालियां देकर अश्लील शब्दों से अपमानित किया है।
कईं बार फोन करके दी धमकी- सतपाल तंवर
बताया जा रहा है कि सतपाल तंवर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के दौरान मुंबई में थे। उस दौरान वह रतन टाटा के होटल ताज सांताक्रुज में ठहरे थे। इस दौरान आरोपी ने गुरुग्राम में उनके ऑफिशियल नंबर पर फोन किया था और जान से मारने की धमकी दी।
सतपाल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें लगातार कईं बार फोन करके गोलियां बरसाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी कई बार फोन कर चुका है, और अक्सर हर बार मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगता है। उनका कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अपॉइंटमेंट लेकर मिलने और गोली मारने की साजिश रच रहे हैं।
Also Read: हिसार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालसमंद में पाकिस्तानी परिवार को पकड़ा
लॉरेंस बिश्नोई का भाई भी दे चुका है धमकी
ऐसा कहा जाता है कि पहले भी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने विदेश से फोन करके सतपाल को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया था। इसके सतपाल तंवर को दुर्लभ कश्यप गैंग से भी जान से मारने धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरु कर की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: आतंकवाद का पुतला फूंका, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का फतेहाबाद में जोरदार प्रदर्शन
