करंट लगने से 3 लोगों की मौत: बरसात के कारण पेड़ के साथ गिरे बिजली के तार, टेंडर लेने वाली कंपनी पर केस दर्ज 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
गुरुग्राम में पेड़ के साथ गिरे बिजली के तार से करंट लगने पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। डीएलएफ थाना पुलिस ने स्ट्रीट लाइट रखरखाव का टेंडर लेने वाली कंपनी पर केस दर्ज किया।

Gurugram: मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ के साथ गिरे बिजली के तार से करंट लगने पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिस मामले में डीएलएफ थाना पुलिस ने स्ट्रीट लाइट रखरखाव का टेंडर लेने वाली कंपनी पर केस दर्ज किया। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर जांच करने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम के साथ बिजली निगम और नगर निगम की टीम ने भी मौके पर निरीक्षण किया। पुलिस जांच में सामने आया कि नगर निगम ने कंपनी को स्ट्रीट लाइट रखरखाव का टेंडर दिया था। वहीं कंपनी ने स्ट्रीट लाइट के तारों को गलत तरीके से ऊपर से गुजारा था, जबकि इसे जमीन के नीचे दबाया जाना चाहिए था।

पेड़ के साथ गिरे स्ट्रीट लाइट के तार

दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम जमा उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी देवेश बाजपेई और महेंद्रगढ़ निवासी जयपाल यादव इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान भारी वर्षा के चलते फुटपाथ के किनारे लगा पेड़ उखड़ गया। पेड़ के साथ ही ऊपर से जा रहे स्ट्रीट लाइट का तार भी नीचे आकर गिरा। जिसकी चपेट में आने से तीनों लोगों की मौत हो गई। वसीम जमा मानेसर स्थित मल्होत्रा केबल कंपनी में प्लांट इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। जबकि जयपाल गुरुग्राम की कूरियर कंपनी में चालक और देवेश आठ साल से मानेसर की हुबर सुनर कंपनी में काम कर रहे थे। देवेश छुट्टी लेकर घर उन्नाव जा रहा था। वीरवार सुबह जब तीनों मृतकों के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तब उन्हें यहां पर कई नंगे तार दिखाई पड़े। इस पर उन्होंने पुलिस थाना में बिजली निगम और नगर निगम के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत की।

टेंडर लेने वाली कंपनी पर केस

पुलिस, बिजली निगम और नगर निगम की टीम ने दोपहर को मौके पर निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का टेंडर जिस कंपनी को दिया था, उसने गलत तरीके से लापरवाही पूर्वक स्ट्रीट लाइट के तारों को ऊपर से गुजारा हुआ है। इसके बाद डीएलएफ थाना पुलिस ने टेंडर लेने वाली कंपनी पर लापरवाही के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story