Gurugram Metro Tree Cut: गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कटेंगे 1300 पेड़, GMDA को मिली मंजूरी

GMDA gets permission to cut 1300 trees for Gurugram Metro project
X

गुरुग्राम मेट्रो के लिए GMDA को 1300 पेड़ काटने की मिली मंजूरी 

Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार के लिए मिलेनियम सिटी सेंटर और हीरो होंडा चौक के बीच 1300 पेड़ काटने के लिए वन विभाग की ओर से मंजूरी मिल गई है। इसकी भरपाई के लिए GMRL की ओर से शहर में 10 गुना ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे।

Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण के रास्ते में बाधक बन रहे 1,300 पेड़ काटे जाएंगे। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को वन विभाग से मंजूरी मिल गई है। ये पेड़ मिलेनियम सिटी सेंटर और हीरो होंडा चौक के बीच मौजूद हैं। GDMA के अधिकारियों ने बीते सोमवार को इसकी जानकारी दी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते ही वन विभाग से 1,300 पेड़ काटने की मंजूरी मिल गई थी।

उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को गिराने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के साथ मिलकर काम किया जाएगा। बता दें कि मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण GMRL की ओर से किया जा रहा है। पेड़ काटने के बाद इसकी भरपाई भी करनी होगी। इसके लिए GMRL द्वारा काटे गए पेड़ों की संख्या से 10 गुना ज्यादा पेड़ पूरे शहर में लगाए जाएंगे।

इन जगहों पर भी कटेंगे पेड़
GMDA के अधिकारी ने बताया कि हीरो होंडा चौक से सेक्टर-9 तक के मार्ग पर भी 500 पेड़ों को काटना पड़ेगा। इसके लिए जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। गुरुग्राम में 5,452 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। इसके पहले चरण के लिए GMDA ने 1,800 पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी। ऐसे में इस नुकसान की भरपाई के लिए GMRL पूरे शहर के डेवलपिंग सेक्टरों में 17 हेक्टेयर की जमीन पर 18,000 पेड़ लगाएगा। वही, GMRL की ओर से किए गए सर्वे में पता चला कि पूरे रूट पर करीब 5,000 पेड़ होंगे, जिन्हें काटना पड़ सकता है।

क्या होगा मेट्रो का रूट?
बता कि गुरुग्राम में 28.5 किमी लंबी मेट्रो लाइन के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यह मेट्रो लाइन हुड्डा सिटी सेंटर को पुराने गुरुग्राम के रास्ते साइबर हब से जोड़ेगी। इसके रूट में कुल 27 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना के पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-9 तक मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gurugram Metro Routes: गुरुग्राम में इन 2 नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, HMRTC ने बनाया प्लान; यहां बनेंगे स्टेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story