Gurugram Metro Routes: गुरुग्राम में इन 2 नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, HMRTC ने बनाया प्लान; यहां बनेंगे स्टेशन

Maharashtra Metro Recruitment
X

Maharashtra Metro Recruitment

Gurugram Metro: गुरुग्राम में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। HMRTC की ओर से इन कॉरिडोर का रूट भी तय किया जा चुका है।

Gurugram Metro: गुरुग्राम में मेट्रो सेवा के विस्तार पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुग्राम शहर में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। इस प्रोजेक्ट का DPR तैयार करने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। बता दें कि गुरुग्राम में भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक और गोल्फ कोर्स एक्टेंशन रोड से लेकर सेक्टर-5 तक दो नए मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाने हैं।

इस परियोजना का DPR तैयार करने के लिए HMRTC को एक कंपनी की ओर से बोली मिली है। इससे पहले HMRTC ने नए मेट्रो कॉरिडोर के प्रोजेक्ट का DPR तैयार करने के लिए 19 मार्च को टेंडर जारी किए थे। जानकारी के मुताबिक, HMRTC ने दोनों मेट्रो कॉरिडोर की DPR तैयार करने के लिए मंजूरी दे दी है।

क्या होगा मेट्रो कॉरिडोर का रूट?

HMRTC के अधिकारियों ने बताया कि भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन की लंबाई 17 किलोमीटर होगी। यह मेट्रो लाइन वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार, और गुरुग्राम बस स्टैंड से होकर गुजरेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह राजीव चौक पर प्रस्तावित दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर से जुडे़गी। वहीं, दूसरी ओर यह गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से स्वीकृत मेट्रो विस्तार से जुड़ेगी।

दूसरे कॉरिडोर का क्या रहेगा रूट?

इसके अलावा दूसरे मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 13.6 किलोमीटर होगी, जो गोल्फ कोर्स एक्टेंशन रोड से लेकर सेक्टर-5 जाएगी। यह मेट्रो लाइन शीतला माता रोड से होते हुए मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सिग्नेचर टावर क्रॉसिंग,राणा प्रताप चौक और अतुल कटारिया चौक से गुजरेगा।

इन जगहों पर स्टॉपेज बनाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये मेट्रो कॉरिडोर मेन इंटरचेंज स्टेशनों के जरिए गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट और NH-48 पर आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ इंटीग्रेटेड होंगे।

ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: नोएडा से गुरुग्राम 160 से 180 की रफ्तार से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानिए कहां-कहां बनेंगे 6 स्टेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story