फतेहाबाद में युवक ने लगाया फांसी का फंदा: केस दर्ज होने से परेशान होकर उठाया कदम, 8 लोगों पर केस दर्ज 

A young man died by hanging in Fatehabad.
X
फतेहाबाद में फांसी लगाकर हुई युवक की मौत। 
फतेहाबाद में केस दर्ज होने से परेशान युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

फतेहाबाद: टोहाना में एक युवक ने बलियावाला हैड पर नहर किनारे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

टोहाना जाने की कहकर घर से निकला था मृतक

गांव लहरियां निवासी राजबीर ने बताया कि उसका भाई सुशील ताऊ के लड़के प्रमोद व ताऊ बलवंत के साथ गाड़ी में टोहाना जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद सुशील गांव इन्दाछोई के पास कार से उतर गया और प्रमोद व बलवंत को कहा कि वह बाइक पर आता है। बाद में उन्हें पता चला कि सुशील बलियावाला हैड की तरफ गया था। बिजेन्द्र व प्रमोद दोनों बलियावाला हैड पर पहुंचे तो देखा कि सुशील की बाइक वहीं खड़ी थी। आसपास सुशील की तलाश की तो पाया कि सुशील हैड पर दोनों नहरों के बीच एक पेड़ पर फांसी (Hanging) पर लटका हुआ था। इस बारे सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

मानसिक रूप से परेशान था मृतक

शिकायतकर्ता राजबीर ने बताया कि सुशील व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ गांव लहरियां के रामनिवास ने केस दर्ज करवाया हुआ है, जिस कारण सुशील उसी दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सुशील ने कई बार इन लोगों को बातचीत करके पंचायती (Panchayat) तौर पर समझौते के लिए कहा, लेकिन मोनू उर्फ कुलभूषण, उसके पिता जयविन्द्र, संदीप, रामनिवास, यादविन्द्र, राजेश, विजयपाल, मांगेराम निवासी लहरियां ने सुशील से कहा कि उन्हें उसकी परेशानी से कोई मतलब नहीं। इन लोगों से परेशान होकर सुशील ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस मामले में टोहाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story