चरखी दादरी में मिला अर्धनग्न व्यक्ति का शव: मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान, नहीं हो सकी शिनाख्त 

Case registered after dead body found on the roadside.
X
सड़क किनारे शव मिलने के बाद केस दर्ज। 
चरखी दादरी में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

चरखी दादरी: दादरी से लोहारू रोड पर भैरवी गांव के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी है। शव (Dead Body) पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले में मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था शव

गांव रावलधी निवासी नरेश ने बताया कि वह देर शाम खेत से पैदल घर जा रहा था। रास्ते में उसे जीआरवी स्कूल के सामने सड़क के साथ एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। मृतक के नजदीक जाकर देखा तो व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी, जिससे खून बह रहा था। शरीर पर आधे कपड़े भी नहीं थे। शव पड़ा होने की सूचना पुलिस की दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक की शिनाख्त लायक कोई दस्तावेज उसके पास नहीं मिले।

सड़क हादसे का मामला मान रही पुलिस

सड़क किनारे शव पड़ा होने के मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना स्थल पर किसी वाहन की लाइट के टुकड़े मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर से मौत हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करवाने के लिए हर पुलिस थाने से संपर्क बनाए हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story