चरखी दादरी में बस ने मारी टक्कर: 3 साल की बच्ची घायल, आरोपी ड्राइवर ने पिता के दोस्त पर किया दरांती से हमला, मौत

Couple Murder in Karnal
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
चरखी दादरी में एक निजी स्कूल की बस में तीन साल की मासूम को टक्कर मार दी। वहीं जब बच्चे के पिता स्कूल में अपने दोस्त के साथ ड्राइवर की शिकायत करने गए तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई है।

Charkhi Dadri School Bus Hits Girl: हरियाणा के चरखी दादरी में एक निजी स्कूल की बस ने 3 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। जब बच्ची के सरपंच पिता अपने दोस्त के साथ स्कूल में शिकायत करने पहुंचे तो ड्राइवर ने अपनी गलती मानने की बजाय उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद ड्राइवर ने गुस्से में आकर बच्ची के पिता के दोस्त पर दरांती से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। यहां चरखी गांव के एक निजी स्कूल की बस घिकाड़ा गांव से होकर गुजर रही थी। तभी रास्ते में सरपंच विपिन की 3 साल बेटी बस के सामने आ गई और बस की टक्कर लगने से बच्ची सड़क पर गिर गई। आरोप है कि स्कूल बस के ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और वह बस को बच्ची के ऊपर से चढ़ाकर ले गया।गनीमत यह रही कि बच्ची बस के पहिए के नीचे नहीं आई। वरना उसकी जान जा सकती थी।

ये भी पढ़ें- Gas Cylinder Blast: रोहतक की ओमेक्स सिटी फेस-2 में फटे सिलेंडर, 6 फ्लैट्स में लगी आग, कई लोग झुलसे

वहीं बस की टक्कर से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पहले बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और इसके बाद ड्राइवर की शिकायत करने ग्रीन मीडोज स्कूल में पहुंचे। आरोप है कि बस के ड्राइवर ने अपने एक साथी को बुला लिया और सरपंच के दोस्त नवीन पर गन्ना छीलने वाली दरांती से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

स्कूल पहुंचकर पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

वहीं इस मामले में चरखी दादरी के डीएसपी सुभाष चंद्र ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में फतेहगढ़ के निवासी नवीन की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। फिलहाल,जांच जारी है। ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला नहीं रहे,

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story