Municipal Election Nomination: अंबाला में दूल्हा बना बीजेपी प्रत्याशी, सेहरा बांधकर नॉमिनेशन करने पहुंचा, कहा- 'दुल्हन लेकर ही आउंगा'

Filed nomination as groom in Ambala
X
अंबाला में दूल्हा बनकर नामांकन किया दाखिल।
Municipal Election Nomination: हरियाणा निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एक अनोखा नॉमिनेशन देखने को मिला है। अंबाला में एक उम्मीदवार दूल्हा बनकर नामांकन करने के लिए पहुंचा।

Ambala News: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। इस मौके पर सभी उम्मीदवारों में उत्साह भरा हुआ है और जश्न का माहौल है। ऐसे में एक अनोखा नामांकन देखने को मिला है, जो लोगों के बीच बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। अंबाला में बीजेपी उम्मीदवार शिवा काकरान दूल्हा बनकर नामांकन करने के लिए पहुंचे। शिवा काकरान ढोल-नगाड़ों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जाते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मिला और उनका आशीर्वाद लिया।

नामांकन के आखिरी दिन अंबाला में जश्न

बता दें कि आज यानी सोमवार को निकाय चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। इसी कड़ी में सभी उम्मीदवार नामांकन करने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार शिवा काकरान दूल्हा बनकर नामांकन के लिए निकले थे। मंत्री अनिल विज हर दिन की तरह टी पॉइंट पर चाय पीने के लिए निकले थे।

उसी समय चारों तरफ से बहुत से बीजेपी उम्मीदवार आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इसी बीच ढोल-नगाड़ों के साथ शिवा काकरान भी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उसने मंत्री अनिल विज से चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान शिवा काकरान ने कहा कि वह दूल्हा बना हुआ है और जीत के रूप में दुल्हन लेकर ही वापस आएगा यानी कि चुनाव मे जीत हासिल करेगा।

अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया

इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार ने निकाय चुनाव में अपनी जीत का दावा किया। मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला में त्योहारों जैसा माहौल बना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत तय है। वहीं, अंबाला की जनता में भारी उत्साह दिखाई दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी उम्मीदवारों के नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं।

बता दें कि हरियाणा निकाय चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 18 फरवरी को स्क्रूटनी होगी, जिसमें अयोग्य उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवार 19 फरवरी तक अपना नामांकन वापस से सकते हैं। वहीं, निकाय चुनाव के लिए मतदान 2 मार्च को कराए जाएंगे और 12 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए BJP-कांग्रेस महिला उम्मीदवारों की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा भारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story