अंबाला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म: जीजा ने पूरी रात दिया वारदात को अजाम, बस स्टैंड पर छोड़कर हुआ फरार

Case registered in Ambala in rape case of a teenager.
X
अंबाला में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में केस दर्ज। 
अंबाला में नाबालिग किशोरी को उसके जीजा ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने पूरी रात पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन बस स्टैंड छोड़कर फरार हो गया।

अंबाला: पटियाला क्षेत्र में 16 साल की लड़की को उसके जीजा ने बहाने से बुलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी रात भर अपनी साली के साथ रेप करता रहा और अगले दिन सुबह धमकी देकर उसे बस स्टैंड (Bus Stand) पर छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने मामले की सूचना परिजनों को दी। वहीं, पंजाब की जुल्का पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर जीजा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

खेतों में पूरी रात किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि 28 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उसका जीजा सुरेशपाल मिल गया। जीजा ने बहाने से उसे अंबाला वाले घर में बुलाया। पीड़िता बस में सवार होकर अंबाला पहुंच गई, जिसके पीछे-पीछे जीजा भी पहुंच गया। आरोपी बाइक पर किशोरी को लेकर खेतों में बने कमरे में ने गया। यहां पर साली के साथ पूरी रात रेप (Rape) किया। अगले दिन बस स्टैंड छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत करवाया। सब इंस्पेक्टर बलवीर कौर ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गई है। सुरेश अभी फरार चल रहा है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

जीप में युवक ने बजाए अश्लील गाने

चरखी दादरी के गांव द्वारका में एक व्यक्ति पर जीप में अश्लील गाने व रागनी बजाने के आरोप लगाए। व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके आधार पर पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त व्यक्ति आए दिन ऐसा कार्य कर लोगों को परेशान कर रहा है। इससे पहले भी एक महिला को गालियां और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story