अंबाला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया का प्रदर्शन: कालका चौक पर फूंका खालिस्तान का झंडा, बसों पर लगाए भारत माता के पोस्टर

Bharat Mata posters pasted on buses in Ambala
X
अंबाला में बसों पर चिपकाए गए भारत माता के पोस्टर।
Khalistan Flag Controversy: हिमाचल और पंजाब के बीच चल रहे खालिस्तानी समर्थकों को लेकर चल रहा विवाद हरियाणा तक पहुंच गया है। अंबाला जिले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने खालिस्तान समर्थकों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए।

Khalistan Flag Controversy: हरियाणा के अंबाला जिले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तान समर्थकों के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले की विचारधारा का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने अंबाला के कालका चौक पर खालिस्तान का झंडा जलाया और जमकर नारेबाजी भी की।

इसके अलावा उन्होंने हरियाणा और पंजाब की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर किसी गाड़ी पर भिंडरावाला का पोस्टर दिखा, तो उसे उखाड़कर फेंक दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान मुर्दाबाद, भिंडरावाला मुर्दाबाद, भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद जैसे कई नारे भी लगाए गए।

हिमाचल में भी खत्म होंगी खालिस्तानी गतिविधियां

प्रदर्शन के दौरान वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तानी समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी वाहन पर भिंडरावाले का पोस्टर लगा पाया गया, तो उसे उखाड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर विरोध किया जाएगा। शांडिल्य ने ऐलान किया कि शिमला में भी जल्द ही खालिस्तान का झंडा जलाया जाएगा।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पंजाब के कुछ टूरिस्टों की बाइक से भिंडरावाले के झंडे उतारे गए थे। इसके विरोध में पंजाब के अंदर कुछ लोगों ने हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगा दिए। इसके चलते दोनों राज्यों के बीच दो दिनों तक तनाव देखने को मिला था। इसके बाद अब यह विवाद हरियाणा में भी पहुंच गया।

शांडिल्य ने सरकार से कर दी बड़ी मांग

इस दौरान शांडिल्य ने कहा कि देश में खालिस्तान का समर्थन करने वाली सभी विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि न खालिस्तान कभी बना था और न ही बनेगा। इसके अलावा वीरेश शांडिल्य ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से खालिस्तान और भिंडरावाला की तरफदारी करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। उनका कहना है कि जो भी खालिस्तान का झंडा फहराते हुए पाया जाए और भिंडरावाले की फोटो लगाए, उन्हें उम्रकैद की सजा होनी चाहिए।

पूरे देश में होगा खालिस्तान का विरोध

वीरेश शांडिल्य ने ऐलान करते हुए कहा कि पूरे देश में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया खालिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि देश की विरोधी ताकतों को करारा जवाब दिया जाएगा। शांडिल्य ने कहा कि हिंदू और सिख एक सिक्के के दो पहलू हैं, जबकि खालिस्तान का डीएनए पाकिस्तान में है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कि गाड़ी पर पोस्टर लगाना ही है, तो गुरु नानक देव, गुरु तेगबहादुर, गुरु गोबिंद सिंह या साहिबजादों की फोटो लगाएं।

ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story