Swati Maliwal Targeted Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, AAP नेताओं की इस हरकत पर उठाए सवाल

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल
Swati Maliwal Targeted Kejriwal: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद से ही विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी के कई नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार से सवाल कर रहे हैं। आप नेताओं का कहना है कि सरकार ने दबाव में आकर सीजफायर किया है, जबकि भारत के पास पीओके लेने का मौका था।
इसको लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि केजरीवाल अपने अलग-अलग नेताओं से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जो बातें बुलवा रहे हैं। बिल्कुल ऐसी ही भाषा पाकिस्तान के नेता और सेना बोल रही है।
'पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को वज़न देने का प्रयास'
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा कि वह अपनी बातों से सेना और देश का मनोबल गिरा रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया 'आप क्यों पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को वजन देने का प्रयास कर रहे हैं? आपके बयान पाकिस्तान की मीडिया चला रही है।' स्वाति मालीवाल ने लिखा कि ये समय देश के साथ खड़े होने का है, ये ओछी राजनीति का वक्त नहीं है।
केजरीवाल जी, जो बातें आप अलग अलग नेताओं से Press Conference करके बुलवा रहे हैं, बिलकुल ऐसी ही भाषा Pakistan के नेता और सेना बोल रही है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 13, 2025
आप एक बार फिर अपनी बातों से सेना और देश का मनोबल गिरा रहे हैं। आप क्यों पाकिस्तान के प्रोपेगंडा को वज़न देने का प्रयास कर रहे हैं? आपके बयान…
मंगलवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तीन दिन के लिए सीजफायर को टाल दिया गया होता तो पीओके भारत का हिस्सा होता। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। इसके अलावा AAP नेता संजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए हैं।
स्वाति मालीवाल के पोस्ट पर यूजर्स का रिएक्शन
स्वाति मालीवाल की ओर से एक्स पर किए गए इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि उनका समर्थन किया, तो कुछ लोगों ने गलत बताया। ज्यादातर लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से पीओके छीन लेने के बात करना पाकिस्तान की भाषा नहीं है।
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के कई एयरबेस पर अटैक करके तबाह कर दिया। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: अब राजनीति पर विराम नहीं: ...तो हमारा होता POK, सीजफायर को लेकर बोले सौरभ भारद्वाज
