अब राजनीति पर विराम नहीं: ...तो हमारा होता POK, सीजफायर को लेकर बोले सौरभ भारद्वाज

saurabh bhardwaj
X

आप दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज

पाकिस्तान ने वादा किया है कि वो अब सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगा। उसके इस वादे के बाद से राजनीति शुरू हो चुकी है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन न करने का वादा करते ही विपक्षी दलों को बीजेपी पर प्रहार करने का मौका मिल गया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने तो सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ सीजफायर तीन दिन के लिए टाल दिया गया होता तो POK भारत का हिस्सा होता।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान पर हमला किया, उससे वो डर गया। उसने भारत को फोन किया, जिसके बाद भारत सरकार ने सीजफायर पर सहमति जता दी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कहा कि आप पाकिस्तान से नहीं डरते और उनसे POK वापस ले लेंगे। अमित शाह जी ने संसद में कहा था कि अगर 1947 में संघर्ष विराम को सिर्फ 3 दिन और टाल दिया जाता तो POK भारत का हिस्सा होता।

उन्होंने कहा कि आज भी ऐसी ही स्थिति बन बई है, लेकिन निर्णायक कार्रवाई करने की बजाए या किसी से सलाह लिए बिना ही संघर्ष विराम की घोषणा कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए विश्वासघात है। नीचे देखिये उनका पूरा वीडियो



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story