Zomato के मालिक दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में 5 एकड़ जमीन खरीदी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Zomato CEO Deepinder Goyal
X
ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में खरीदी करोड़ों की जमीन।
Zomato CEO Deepinder Goyal: दीपिंदर गोयल ने पहले जमीन का सौदा 28 मार्च 2023 को किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्जलॉन बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में उन्होंने 2.5 एकड़ की जमीन को खरीद लिया है।

Zomato CEO Deepinder Goyal: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में दो बड़ी जमीन का सौदा किया है। दीपिंदर गोयल ने दिल्ली के महरौली इलाके में कुल 5 एकड़ की जमीन खरीदी है। ये दोनों डील साल 2023 में पूरी की गई, जिसके लिए पूरे 79 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं। जोमैटो के सीईओ ने इस लैंड डील के लिए कुल 5.24 करोड़ रुपये बतौर ड्यूटी भी चुकाई है।

जमीन खरीदने के लिए दिए इतने करोड़ रुपये

दीपिंदर गोयल ने पहले जमीन का सौदा 28 मार्च 2023 को किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्जलॉन बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में उन्होंने 2.5 एकड़ की जमीन को खरीद लिया है। यह पूरा सौदा 29 करोड़ रुपये में हुआ है, जिसके लिए बतौर स्टांप ड्यूटी 1,74 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं।

इसके अलावा, दूसरी लैंड डील 1 सितंबर, 2023 को पूरी की गई है, जिसमें जोमैटो के सीईओ ने रवि कपूर नाम के व्यक्ति से 2.53 करोड़ एकड़ की जमीन 50 करोड़ रुपये में खरीदी है। ये दोनों जमीन दिल्ली के छतरपुर इलाके के डेरा मंडी गांव में मौजूद हैं। उन्होंने दूसरी जमीन को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसके लिए स्टांप ड्यूटी 3.50 करोड़ रुपये दिए है। हालांकि इन दोनों जमीन को खरीदने पर जोमैटो के सीईओ ने अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Ease My Trip के को-फाउंडर ने गुरुग्राम में खरीदी जमीन

बीते कुछ महीनों में देश के कई जाने माने बिजनेसमैन ने दिल्ली और एनसीआर के इलाके में कई महंगी प्रॉपर्टी डील की है। Ease my trip के को-फाउंडर रिकांत पिट्टी ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम के इलाके में 99.34 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी का सौदा किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story