Logo
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ दिल्ली में चार दिनों में 14 जनसभाएं करेंगे। इस दौरान योगी कैलाश गहलोत और मोहन सिंह बिष्ट समेत 14 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे और वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगे।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 15 दिन से भी कम का समय रह गया है। इसी बीच बीजेपी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है और अपने 26 साल के वनवास को खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे और ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री योगी के जरिए बीजेपी पूर्वांचली, उत्तराखंडी और कोर हिंदुत्व मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी।

दरअसल, सीएम योगी  गुरुवार से दिल्ली में 14 जनसभाएं करेंगे। योगी आदित्यनाथ की ये रैलियां भाजपा के लिए अहम मानी जा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश के सीएम योग आदित्यनाथ अपने अक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वह लोगों के सामने अपनी बातों को ऐसे रखते हैं कि वोटर्स उनकी बातों को टाल नहीं पाते हैं। ये ही वजह है कि बीजेपी ने सीएम योगी को दिल्ली चुनाव में प्रचार करने की जिम्मेदारी दी है। योगी जहां भी जाते हैं, वहां से बीजेपी को फायदा मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि योगी आदित्यनाथ न सिर्फ पार्टी योजनाओं और कामों को जनता के सामने रखेंगे बल्कि वो कांग्रेस और AAP पर तीखे हमले भी करते हुए नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ेंदिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटका: केजरीवाल के करीबी कुलदीप मित्तल BJP में शामिल, CM आतिशी ने मांगी सुरक्षा

दिल्ली में चार दिन में 14 रैलियां करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनवसभाएं 23 जनवरी से शुरू होगी, जो एक 1 फरवरी तक चलेंगी। गुरुवार को योगी अपनी पहली रैली किराड़ी में करेंगे और इसके बाद जनकपुरी और उत्तम नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ 28 जनवरी को दिल्ली के मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा और पटपड़गंज में जनसभाएं करेंगे। 28 जनवरी के बाद 30 जनवरी को रैली करेंगी। इस दौरान सीएम योगी महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर और छत्तरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका में योगी की जनसभाएं होगी। 

इन बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे सीएम योगी 

किराड़ी - बजरंग शुक्ला

जनकपुरी -आशीष सूद

उत्तम नगर-पवन शर्मा

मुस्तफाबाद-मोहन सिंह बिष्ट

घोंडा- अजय महावर

शाहदरा - संजय गोयल

पटपड़गंज- रविंद्र सिंह नेगी

महरौली-गजेंद्र यादव

आरके पुरम-अनिल शर्मा

राजेंद्र नगर-उमंग बजाज

 छतरपुर -करतार सिंह तंवर

पालम-कुलदीप सोलंकी

बिजवासन- कैलाश गहलोत

द्वारका-प्रद्युम्न राजपूत

कैलाश गहलोत और मोहन सिंह बिष्ट के लिए भी करेंगे रैली

योगी आदित्यनाथ बिजवासन से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत के लिए भी रैली करेंगे। कैलाश गहलोत ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए है। इससे पहले वह आम आदमी पार्टी में थे। उनके लिए यह चुनाव जीतना काफी अहम है। वहीं मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर से सीट पांच बार बीजेपी के विधायक रहे हैं। हालांकि, इस बार उनकी सीट बदल दी गई है। उन्हें करावल नगर की बजाय मुस्तफाबाद सीट से उतारा गया है। सीएम योगी बिष्ट के लिए भी वोट मांगेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। 

बीजेपी ने 68 विधानसभा सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार 

बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि, दो सीटें अपनी सहयोगी दलों (JDU) और  LJP (R) को दी है। जेडीयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि, एलजेपी (आर) ने देवली विधानसभा सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ेंHaryana Weather Today: हरियाणा के 13 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, सुबह से कई जिलों में छाया घना कोहरा

5379487