Delhi Traffic Advisory: बारापुला फ्लाईओवर 24 अप्रैल तक बंद रहेगा, इस रास्ते का करें इस्तेमाल

Delhi Traffic Police Advisory
X
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर को लेकर रूट डायवर्ट किया है। बताया गया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के निर्माण कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है।

Delhi Traffic Advisory: बारापुला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप ऑफिस जाने, बच्चों को स्कूल छोड़ने या फिर किसी दूसरे काम के लिए बारापुला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं, तो जान लीजिए कि बारापुला फ्लाईओवर पर महारानी बाग इंटरचेंज के पास में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके कारण बारापुला रोड को 24 अप्रैल तक कुछ घंटों के लिए बंद किया गया है। हालांकि बाकी समय में फ्लाईओवर पर आवाजाही बनी रहेगी।

रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक डायवर्ट रहेगा रूट
बता दें कि 24 अप्रैल तक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक इस फ्लाईओवर को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान निर्माण कार्यों से संबंधित मशीनें और संसाधनों की आवाजाही होगी, जिससे यातायात बाधित हो सकता है। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रात का समय चुना गया है। वहीं, लोगों की सुरक्षा और सुविधाजनक सफर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट अपनाने की अपील की है।

कॉरिडोर निर्माण के कारण लिया गया फैसला
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि रात का समय इसलिए चुना गया कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी किया जा सके और दिन भर रूट पर यातायात बाधित न हो सके। हालांकि रात के समय आवाजाही के लिए लोगों को डायवर्ट किए गए रूट से आवाजाही करनी होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंद नहीं होंगे ऑटोरिक्शा: नई EV पॉलिसी को लेकर कैबिनेट का फैसला, बिजली सब्सिडी पर भी दिया अपडेट

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यात्रियों को दी गई सलाह
लोगों को सलाह दी गई है कि ISBT सराय काले खां, डीएनडी, एम्स की ओर सफर करने वाले यात्रियों को घर से पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए। साथ ही गाड़ियों की पार्किंग को लेकर कहा गया है कि गाड़ी पार्किंग एरिया में ही पार्क करें, वरना टो की जा सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें।

इन मार्गों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि आइटीओ, एनएच-24 व एनएच-9, सराय काले खां और डीएनडी से महारानी बाग, सनडायल और सिद्धार्थ एक्सटेंशन होते हुए लाला लाजपर राय मार्ग और एम्स तक जाने वाले लोग रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी तरफ एम्स, आईएनए और लोधी रोड की तरफ से अक्षरधाम, ग्रेटर नोएडा और डीएनडी की की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड और लाला लाजपर राय मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi School Fee Hike: सीएम रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी, बोलीं- फीस बढ़ाई तो खैर नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story