दिल्ली में बंद नहीं होंगे ऑटोरिक्शा: नई EV पॉलिसी को लेकर कैबिनेट का फैसला, बिजली सब्सिडी पर भी दिया अपडेट

Delhi Cabinet Minister Ashish Sood and Minister Pankaj Singh
X
दिल्ली कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और मंत्री पंकज सिंह।
Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में  बिजली सब्सिडी और नई ईवी पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला लिया। इसको लेकर बिजली मंत्री आशीष सूद और परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी। 

Delhi Cabinet Meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी कोई भी ऑटो रिक्शा या स्कूटर बैन नहीं किए जाएंगे। मंगलवावर को दिल्ली सरकारी के कैबिनेट की बैठक हुई, जिसके बाद परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली में सभी गाड़ियां चलती रहेंगी, किसी भी वाहन को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने आज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई। मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि फिलहाल दिल्ली सरकार नई ईवी पॉलिसी को लेकर मंथन कर रही है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑटो को बंद किए जाने को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए वो सुविधा दी जाएगी, जो उनके लिए अच्छी होगी।

बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा ऐलान

दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला लिया। इसको लेकर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा आज दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में किसानों, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली सब्सिडी जारी रखा जाएगा। मंत्री आशीष सूद ने कहा कि वकीलों और 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए यह एक बड़ा फैसला है। पिछले कुछ समय से अफवाह फैलाई जा रही थी कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन दिल्ली कैबिनेट के इस फैसले से यह दुष्प्रचार का भी अंत हो गया।

'आप' नेताओं पर साधा निशाना

मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी को बंद करने को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा था। मंत्री आशीष सूद ने 'आप' नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि स्वघोषित बेरोजगार नेता हर दिन ऐसे झूठ फैलाते रहेंगे, लेकिन दिल्ली सरकार अपने तरीके से काम करती रहेगी और समय के साथ सभी झूठे अफवाहों को रद्द कर देगी।

ये भी पढ़ें: Delhi School Fee Hike: सीएम रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी, बोलीं- फीस बढ़ाई तो खैर नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story