दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध

BJP
X
भाजपा।
बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद कई विधानसभा सीटों पर स्थानीय नेताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि किन सीटों पर ज्यादा विरोध हो रहा है।

Delhi BJP Candidate List: दिल्ली में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद कई सीटों पर नाराजगी देखने को मिल रही है। ये ही वजह है कि तुगलकाबाद से बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के मुख्यालय पहुंच गए और अपना विरोध जाहिर किया। वहीं करावल नगर सीट से विधायक मोहन सिंह बिष्ट के विरोध के बाद बीजेपी ने रविवार देर शाम उन्हें मुस्तफाबाद से टिकट दे दिया है। जिसके बाद बिष्ट के समर्थकों में खुशी की लहर है।

दरअसल, बीजेपी में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 59 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अभी 11 सीटों पर उम्मीवारों का ऐलान होना बाकी है। भाजपा ने 4 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। उस दौरान 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। हालांकि, उस समय किसी का विरोध देखने को नहीं मिला। लेकिन, जब बीजेपी ने शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की तो पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध शुरू हो गया। पार्टी के कई नेता मुख्यालय पहुंचे और विरोध जताया।

तुगलकाबाद से उम्मीदवार बदलने की मांग

खबरों की मानें, तो दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद से स्थानी बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे और गेट पर धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस सीट से कैंडिडेट बदलने की मांग की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'विक्रम बिधूड़ी तुम संघर्ष करो... मोदी से बैर नहीं, रोहतास तेरी खैर नहीं'... । बीजेपी ने तुगलाबाद सीट से इस बार रोहताश बिधूड़ी को टिकट दिया है। वहीं विक्रम बिधूड़ी का टिकट काट दिया गया है, क्योंकि वह पिछली विधानसभा 2020 का चुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीवार से हार गए थे। हालांकि, अभी तक इस पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- Delhi BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें कपिल मिश्रा को कहां से मिला टिकट?

करावल नगर से बिष्ट के विरोध के बाद मुस्ताफाबाद से मिला टिकट

करवाल नगर सीट पर भी विरोध देखने को मिला था। यहां से 5 बार विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट ने खुलकर विरोध जताया था। उन्होंने कहा था पार्टी ने कपिल मिश्रा को इस सीट से टिकट देकर गलती की है, जिसका परिणाम 5 फरवरी को देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह 17 जनवरी से पहले अपना नामांकन दाखिल कर देंगे। जिसके बाद बीजेपी ने रविवार शाम को तीसरी लिस्ट जारी की और इसमें सिर्फ मोहन सिंह बिष्ट का नाम था और उन्हें मुस्ताफाबाद से अपना कैंडिडेट घोषित किया।

ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा पर विधायक मोहन बिष्ट ने निकाली भड़ास

इन सीटों को लेकर भी नाराज है कई बीजेपी नेता

खबरों की मानें, तो बीजेपी सूत्रों ने दावा किया है कि मादीपुर और कोंडली समेत कई सीटों पर टिकट न दिए जाने पर नाराजगी देखने को मिल रही है। दिल्ली बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं में गहरी नाराजगी है। वहीं दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सीटें सीमित हैं और उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि जो लोग टिकट पाने से चूक गए, वे निराश होंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी नेता जल्द ही अपनी नाराजगी दूर कर पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi BJP Candidate List: मोहन सिंह बिष्ट की चेतावनी के बाद बीजेपी ने आनन-फानन में जारी की तीसरी लिस्ट, मुस्तफाबाद से दिया टिकट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story