Delhi to Bihar Special Train: दिल्ली से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान, बिहार जाने वाले यात्री देख लें पूरा शेड्यूल 

Delhi to Bihar Special Train
X
दिल्ली से बिहार के भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
गर्मी की छुट्टियां आने पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने दिल्ली से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। नीचे पढ़िये पूरा शेड्यूल...

Delhi to Bihar Special Train: रेलवे ने गर्मी की छुट्टियां नजदीक आने के साथ ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणाएं करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रेलवे ने दिल्ली से बिहार के भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। इसके अलावा अमृतसर से ब्यास के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली से भागलपुर के बीच 04068 और 04067 नंबर से स्टेशन ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 11 मई से 12 जुलाई के बीच चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 11 मई से प्रत्येक रविवार और बुधवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और अगले दिन 2:30 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें: रेलवे के लिए आज का दिन खास, दिल्ली कब हुआ रेल लाइन से कनेक्ट, जानिये यहां?

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
तय शेड्यूल के तहत यह स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियापुर, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, अभयपुर, जमलपुर और सुल्तानगंज में ठहरेगी। इस ट्रेन में सामान्य कोच के साथ ही शयनकक्ष कोच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

अधिकारियों का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि लोगों की यात्रा सुलभ रहे। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों की जानकारी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हासिल की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story