Delhi Elections 2025: बवाना रैली में राहुल गांधी का केजरीवाल और मोदी पर तीखा हमला, कहा- झूठे वादे करना इनकी फितरत  

AAP vs Congress in Delhi elections
X
दिल्ली चुनाव में आप बनाम कांग्रेस।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता झूठे वादे करते हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह जाएं और यमुना का पानी पीकर दिखाएं।

Rahul Gandhi in Bawana rally Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी बढ़ती जा रही है और राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में बवाना में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता झूठे वादे करते हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

हम झूठे वादे नहीं करते, केजरीवाल और मोदी करते हैं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते, लेकिन केजरीवाल जी और मोदी जी ने लोगों से सिर्फ झूठ बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह यमुना का पानी पीएंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह जाएं और यमुना का पानी पीकर दिखाएं। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली की जनता को गंदा पानी पीने को मजबूर किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री खुद यमुना जल पीने की अपनी पुरानी चुनौती को पूरा करने से बच रहे हैं।

केजरीवाल और मोदी दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के खिलाफ हैं

राहुल गांधी ने केजरीवाल और पीएम मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों ही संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी दोनों ही दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के हक छीनना चाहते हैं। ये लोग सिर्फ अमीरों के लिए काम करते हैं और गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल के जहर वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- आप'दा की लुटिया यमुना में ही डूबेगी

दिल्ली में कांग्रेस ही एकमात्र वैकल्पिक पार्टी

राहुल गांधी ने अपनी पार्टी को जनता का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है जो जनता से झूठे वादे नहीं करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के लिए काम किया है। हम झूठे वादे करने में विश्वास नहीं रखते। हमने जो भी कहा है, वह करके दिखाया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल के जहर वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- आप'दा की लुटिया यमुना में ही डूबेगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story