चिल्ला गांव पहुंचे मंत्री प्रवेश वर्मा: अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश, बोले- 'पूरी तरह से नामंजूर'

PWD Minister Pravesh Verma in Chilla Village Delhi
X
दिल्ली के चिल्ला गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा।
Parvesh Verma: प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के चिल्ला गांव का निरीक्षण किया और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। लोगों ने शिकायत की थी कि बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। मंत्री ने कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Parvesh Verma: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा 21 मार्च को निरीक्षण के लिए चिल्ला गांव पहुंचे। इस दौरान उन्हें स्थानीय निवासियों ने बताया कि बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी प्रवेश वर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है।

प्रवेश वर्मा ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

प्रवेश वर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'आज चिल्ला गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। ये हरकत पूरी तरह से नामंजूर है। इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द इस अतिक्रमण को हटाएं। दिल्ली में अवैध कब्जा और घुसपैठ को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

हाल ही में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया था सस्पेंड

बता दें कि हाल ही में प्रवेश वर्मा ने PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड कर दिया। प्रवेश वर्मा पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कामों में खामियां पाईं, जिसके प्रति वे काफी नाराज हुए और उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले प्रवेश वर्मा ने कहा था कि दिल्ली के अधिकारियों का काम करने का मन नहीं होता है। वे 10 सालों से बैठे हैं, जिसके कारण उनकी चमड़ी मोटी हो गई है। अब मैं इन लोगों को सड़कों पर दौड़ा रहा हूं ताकि चर्बी थोड़ी कम हो सके, तो इन लोगों को दिक्कत है।

पिछली सरकार पर हमलावर हुए प्रवेश वर्मा

वहीं रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया था कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है, जिसके कारण दिल्ली का सिस्टम ठप्प हो गया है। अब राजधानी को राजधानी बनाने के लिए काफी काम करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 109 पुलिसकर्मियों के तबादले: 28 इंस्पेक्टर व 42 एसआई का ट्रांसफर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story