Delhi NCR Winter Holidays: नोएडा में बढ़ी सर्दियों की छुट्टियां, दिल्लीवालों को भी ऐसे आदेश का इंतजार

School Holiday In NCR
X
नोएडा में 14 जनवरी तक बढ़ाई गई छुट्टियां।
Delhi NCR Winter Holidays: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। तापमान गिरकर दस डिग्री से भी कम हो गया है। कड़ाके की ठंड का असर सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर पड़ता है।

Delhi NCR Winter Holidays: इस समय उत्तर भारत के सभी हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लगातार चलती बर्फीली हवाओं की वजह से पारा नीचे गिर रहा है। इससे लोगों की जिंदगी पर भी बड़े स्तर से प्रभाव पड़ रहा है। हर कोई सर्दी से बचने के लिए घर में रहने के लिए मजबूर है। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को आ रही है। नोएडा जिलाधिकारी ने क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था।

नोएडा में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

आपको बता दें कि जिलाधिकारी नोएडा ने नए आदेश को जारी करते हुए क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस आदेश के बाद अब नोएडा के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 8वीं की क्लास नहीं होगी।

हरियाणा में 15 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

ठंड की वजह से हरियाणा में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने ठंड के मौसम के कारण 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की है। सर्कुलर के मुताबिक, स्कूल 16 जनवरी 2024 को ही खुलेंगे। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।

दिल्ली के स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे

दिल्ली के स्कूलों में भी 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। आपको बता दें कि बीते दिनों पहले प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने की वजह से बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थी। फिलहाल, दिल्लीवासियों पर ठंड का सितम अभी भी जारी है। लेकिन दिल्ली में इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कि स्कूल की छुट्टियां बढ़ेगी या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story