नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग: इलेक्ट्रीशियन की जलकर मौत, जलकर राख हुई करोड़ों की संपत्ति

fire in noida banquet hall
X
नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग।
दिल्ली से सटे नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई है।

दिल्ली से सटे नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। इस आग में जलकर एक युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सर्फाबाद का है। यहां एक निर्माणाधीन लोटस ग्रेंडियर बैंक्विट हॉल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में उसने पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया और एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। हालांकि, मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची। इसके बाद भी सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस मामले में नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने का कहना है कि बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में परमिंदर नाम के एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि परमिंदर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत शहर का रहने वाला था। वह मंगलवार की देर रात जेनरेटर में तेल डालने गया था। इसी दौरान आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि धुंए की वजह से उसका दम घुट गया और वह बेहोश हो गया। जिसके बाद वह आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी इस बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी। हालांकि, उस समय कोई हताहत नहीं हुई थी। यह बैंक्विट हॉल लकड़ी का बना हुआ था, ये ही वजह रही कि इसमें आग तेजी से फैल गई और परमिंदर को बाहर निकलने के मौका नहीं मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story