Mock Drill In Delhi: दिल्ली के 11 जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारी, 50 से ज्यादा इलाकों में बजेंगे सायरन; देखें पूरी लिस्ट

Mock Drill In Delhi
X
दिल्ली में मॉक ड्रिल।
Mock Drill In Delhi: दिल्ली में आज 50 से ज्यादा इलाको में मॉक ड्रिल की जाएगी। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान स्कूल, बाजार और मेट्रो स्टेशन से लेकर कई अहम जगहों पर मॉक ड्रिल होगी। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Mock Drill In Delhi: दिल्ली में बुधवार को 50 से ज्यादा इलाकों में मॉक ड्रिल की जाएगी। यह अभ्यास शाम 4 बजे से शुरू होगा। इसके लिए दिल्ली के 11 जिलों में 55 जगहों को मॉक ड्रिल के लिए चिन्ह्नित किया गया है। इनमें स्कूल से लेकर बाजार और मेट्रो स्टेशन तक शामिल हैं। इसके अलावा ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में चलाई जाएगी।

साथ ही इसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, डीडीए, जल बोर्ड समेत कई एजेंसियां भी शामिल होंगी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को मिलाकर कुल 660 स्कूलों में मॉक ड्रिल करवाई जाएगी। इसको लेकर निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को मौजूद रहकर छात्रों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली के स्कूलों और बाजारों में होगी मॉक ड्रिल
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को ध्यान में रखते हुए नागरिक सुरक्षा अभ्यास की तैयारी के लिए भारत के कुल 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। वहीं, दिल्ली के 11 जिलों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। इनमें उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और शाहदरा शामिल हैं। हालांकि दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर मॉक ड्रिल नहीं की जा रही है। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक, बुधवार शाम 4 बजे से 6 बजे के दौरान मॉक ड्रिल के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

इन इलाकों में की जाएगी मॉक ड्रिल

साउथ दिल्ली:

  • सेलेक्ट सिटी मॉल
  • बिरला विद्या निकेतन स्कूल पुष्प विहार
  • सीताराम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस महरोली
  • डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स, साकेत
  • अनुपम अपार्टमेंट, साकेत

नॉर्थ दिल्ली

  • रोहिणी सेक्टर 18-19 मेट्रो स्टेशन
  • जी3एस सिनेमा मॉल, सेक्टर 11, रोहिणी
  • एम2के विक्टोरिया गार्डन, आजादपुर
  • बाबू जगजीवन राम अस्पताल,जहांगीरपुरी
  • मान स्कूल होलंबी खुर्द, दिल्ली

ईस्ट दिल्ली

  • सहयोग अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1
  • महर्षि वाल्मिकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • स्कोप मीनार
  • कोंडली मार्केट
  • डीएम ईस्ट ऑफिस

वेस्ट दिल्ली

  • राजौरी गार्डन जे- ब्लॉक मार्केट
  • डीडीयू अस्पताल हरिनगर
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस एंड एमसीडी ईस्ट जोन ऑफिस, राजा गार्डेन
  • डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स मोतीनगर
  • एसकेवी मुंडका

नई दिल्ली

  • चरक पालिका अस्पताल
  • टी-3 आईजीआई एयरपोर्ट
  • खान मार्केट और डी-6 रिहायशी कॉलोनी, वसंत विहार
  • एनडीएमसी ऑफिस बिल्डिंग
  • केन्द्रीय विद्यालय 2, दिल्ली कैंट

मिडिल दिल्ली

  • सरकारी अस्पताल बुराड़ी
  • एमसीडी सिविक सेंटर, रामलीला मैदान
  • वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • चांदनी चौक मेन बाजार के पास टाउन हॉल
  • आरडब्लूए प्रसादनगर, करोल बाग

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली

  • फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग
  • सिटी सेंटर मॉल, सेक्टर-10 रोहिणी
  • डीडीए ऑफिस मधुबन चौक
  • मेन चौक बवाना रोड, सर्वोदय कन्या विधालय बस स्टैंड, उदय विहार कॉलोनी
  • हाउस नंबर- 156, मदनपुर डबास गांव

साउथ-वेस्ट दिल्ली

  • वेगास मॉल
  • द्वारका सेक्टर - 10 मेट्रो स्टेशन
  • एनएचएआई बिल्डिंग
  • निर्मल भारती पब्लिक स्कूल
  • बीपीसीएल बिजवासन

साउथ-ईस्ट दिल्ली

  • अपोलो अस्पताल
  • सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर
  • डीएलएफ किंग कोर्ट, जीके-2
  • जीबीएसएसएस नं. 1,मदनपुर खादर
  • डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन ऑफिस, डिफेंस कॉलोनी

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली

  • डीएम ऑफिस कॉम्प्लेक्स नंद नगरी दिल्ली
  • सलीमपुर मार्केट
  • वीर सावरकर भगत विहार
  • सर्वोदय बाल विद्यालय, नंबर 1 सी ब्लॉक, यमुना विहार
  • सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1 सी ब्लॉक यमुना विहार

शाहदरा

  • छोटा बाज़ार
  • एसकेवी नंद नगरी ईएसआईसी अस्पताल
  • पीडब्ल्यूडी पंप हाउस
  • जे/के बीएल, दिल गार्डन

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: कौन हैं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, प्रेस कॉन्फ्रेंस से भारत ने दिया बड़ा संदेश

(Edited By: Ankush Upadhayay)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story