Logo
election banner
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली एमसीडी ने सभी 12 जोन में गुरुवार तक कुल 6.40 लाख पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और छोटे बोर्ड हटा दिए हैं।

Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। इसके मद्देनजर दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी जोन में बैनरों और पोस्टरों के हटाने का सिलसिला शुरु कर दिया। एमसीडी ने अपने 12 जोन में गुरुवार तक कुल 6.40 लाख पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और छोटे बोर्ड हटा दिए हैं। इनमें 2,66,676 होर्डिंग्स, 2,82,827 पोस्टर, बैनर-दीवार पेंटिंग, 47,178 साइनेज और 34,762 झंडे हटाए गए हैं। एमसीडी ने यह जानकारी दी है।

चुनाव आयोग के आदेश का पालन कर रही एमसीडी

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को सभी 12 जोनों में निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई में विज्ञापन वाले 813 होर्डिंग्स, 7127 बैनर, पोस्टर और दीवार पेंटिंग, 617 साईनेज और 408 झंडे को हटाया गया है। बता दें कि एमसीडी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही लगातार अपने सभी जोन में राजनीति विज्ञापन से संबंधित सामग्रियों को हटाने के चुनाव आयोग के आदेश को सख्ती से पालन करने में लगी है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की हर विधानसभा में बनाए जा रहे एक-एक मॉडल और पिंक मतदान केंद्र, जानें क्या है वजह

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 8,965 विज्ञापन हटाए गए। इनमें से सबसे अधिक विज्ञापन शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 1281 हटाए गए, इसके बाद पश्चिम क्षेत्र में 1174, दक्षिण क्षेत्र में 1010, मध्य क्षेत्र में 853, सिविल लाइन क्षेत्र में 850, नजफगढ़ क्षेत्र में 752 विज्ञापन हटाए गए। इसके अलावा शाहदरा साउथ जोन में 717, नरेला जोन में 612, रोहिणी जोन में 577, केशवपुरम जोन में 405, सिटी-एसपी जोन में 379 और करोल बाग जोन में 355 विज्ञान को हटाया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नगर निकाय ने कुल 2,89,994 पोस्टर, बैनर और दीवार पेंटिंग और 2,67,489 होर्डिंग हटा दिए हैं। इसके अलावा, 47,795 साइनेज और 35,170 झंडे हटा दिए गए हैं।

दिल्ली में कब होगा चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया था। इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा। दिल्ली में छठे चरण यानी 25 मई को एक ही चरण में वोटिंग होनी है।

5379487