बांग्लादेशी घुसपैठिये नहीं बचेंगे: एलजी ने दिल्ली पुलिस को दिया टास्क, कालिंदी कुंज में चला विशेष अभियान; सियासत गरमाई

LG orders to Delhi sealed Secretariat
X
एलजी वीके सक्सेना।
दिल्ली कालिंदी कुंज इलाके में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। कहा AAP अवैध घुसपैठियों को वोटर बना रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आनेक े साथ ही यह मुद्दा भी गरमाने लगा है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि वोट पाने के लिए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बसा रही है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा था कि बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, तो जांच करके उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए न कि आरोप लगाकर। इस सियासत के बीच दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान कर कार्रवाई करें। इस निर्देश के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाया।

एलजी के निर्देश पर चल रहा स्पेशल ड्राइव

एलजी सचिवालय ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दो महीने का स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है। यह कदम हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं और मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा एलजी से मुलाकात के बाद उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में अवैध प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

कालिंदी कुंज में दस्तावेजों की हो रही जांच

कालिंदी कुंज में पुलिस टीम स्थानीय लोगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करने वाले लोग दिल्ली आकर भारतीय पहचान पत्र बनवा लेते हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना और दस्तावेजों को रद्द करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। प्रतिनिधिमंडल ने पब्लिक प्लेस, सड़कों और सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अवैध प्रवासियों द्वारा धोखाधड़ी से बनाए गए आधार और मतदाता पहचान पत्र को तत्काल रद्द करने का सुझाव दिया।

ये भी पढ़ें: Delhi LG VK Saxena: 'बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजें', मुस्लिम उलेमाओं ने LG से की स्पेशल ड्राइव चलाने की अपील

अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर मनोज तिवारी का बयान

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार अवैध घुसपैठियों को दिल्ली में बसाकर उन्हें मतदाता बना रही है, जो लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मानसिकता कितनी खतरनाक है कि वह अवैध घुसपैठियों को वोटर बना रही है। क्या दिल्ली के वास्तविक मतदाता, मतदाता नहीं हैं? ऐसे लोग, जो अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, वे वोटर कैसे हो सकते हैं? यह राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं पर नकेल: दिल्ली के नजफगढ़ में ठेलों पर लगानी होगी नेम प्लेट, फोन नंबर लिखना भी जरूरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story