Delhi LG VK Saxena: 'बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजें', मुस्लिम उलेमाओं ने LG से की स्पेशल ड्राइव चलाने की अपील 

Muslim Ulema to Delhi LG VK Saxena
X
मुस्लिम उलेमा ने दिल्ली एलजी वीके सक्सेना से की मुलाकात।
दिल्ली में दरगाह हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं नें बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की और दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Muslim Ulema to Delhi LG VK Saxena: राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है। इस संबंध में दरगाह हजरत निजामुद्दीन और बस्ती हजरत निजामुद्दीन के बड़े उलेमाओं समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। इस मुलाकात में उलेमाओं ने अवैध घुसपैठियों पर चिंता व्यक्त करते हुए उनसे तुरंत कार्रवाई की मांग की।

एलजी से की गई ये मांगें:

  • किराये पर मकान न दें: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को मकान किराये पर देने पर रोक लगाने की सख्त अपील की गई। जिन लोगों ने पहले से ही अपने परिसर किराये पर दिए हैं, उन्हें खाली कराया जाए।
  • रोजगार से हटाने की अपील: अवैध घुसपैठियों को किसी भी प्रतिष्ठान में नौकरी न देने और जो पहले से रोजगार दे रहे हैं, उन्हें हटाने का निर्देश देने की मांग की गई।
  • नागरिकों को सतर्क करने की अपील: दिल्ली के निवासियों को जागरूक किया जाए कि वे अपने पड़ोस में किसी भी संदिग्ध अवैध घुसपैठिए की जानकारी पुलिस को दें।
  • सरकारी जमीन खाली कराने की मांग: एमसीडी और पुलिस को निर्देश देने की अपील की गई कि फुटपाथ, पार्क और अन्य सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएं।
  • फर्जी दस्तावेज रद्द करने की अपील: जिन अवैध घुसपैठियों ने आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य सरकारी दस्तावेज हासिल किए हैं, उन्हें तुरंत रद्द किया जाए।
  • मस्जिदों और मदरसों में पनाह पर रोक: किसी मस्जिद या मदरसे में यदि ऐसे घुसपैठियों को पनाह दी गई है, तो उन्हें तुरंत वहां से हटाया जाए।

ये भी पढ़ें: भाजपा अपने नए नारे और अभियान के साथ चुनावी मैदान में, 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे'

अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर जताई चिंता:

मुलाकात के दौरान उलेमाओं ने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने एलजी से अपील की कि इस संबंध में भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से संवाद करे। इसके साथ ही उलेमाओं ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए एक स्पेशल ड्राइव यानी विशेष अभियान चलाने और उन्हें उनके देश वापस भेजने की मांग की। एलजी ने इस विषय पर आश्वासन देते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें: 3410 अवैध फैक्ट्रियों पर लगा ताला, एमसीडी ने 9.8 करोड़ का जुर्माना भी वसूला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story