केजरीवाल सरकार का एक्शन: दिल्ली के सभी बोरवेल 48 घंटे में करें बंद, आतिशी बोलीं- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Delhi Government Action
X
दिल्ली सरकार का एक्शन
Delhi Government Action: अभी तक केवल 15 फुट के आसपास का गड्ढा किया जा चुका है। हालांकि, डीजल खत्म होने की वजह से काम रुक गया है।

Delhi Government Action: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके मे आज सुबह एक शख्स के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है। इसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और शख्स को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बात पर दिल्ली मेंं मंत्री आतिशी ने कहा कि मैंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। ऐसे में मामले दोबारा सामने न आए, इसे लेकर दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड को सख्त आदेश दिए है कि दिल्ली में बंद पड़े सभी सरकारी और प्राइवेट बोरवेल को 48 घंटे के अंदर बंद किया जाए।

दिल्ली सरकार का जल बोर्ड को आदेश

आम आदमी पार्टी का कहना है कि जल बोर्ड का बोरवेल एक तालाबंद कमरे में था और देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां ताला तोड़ने और अंदर घुसने का प्रयास किया गया था। अब दिल्ली पुलिस इसकी जांच करेगी। मंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि सभी बोरवेल को वेडिंग कर सील किया जाए और जल्द रिपोर्ट सौंपी जाए।

आतिशी बोली- मामले की जांच होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक केवल 15 फुट के आसपास का गड्ढा किया जा चुका है। हालांकि, डीजल खत्म होने की वजह से काम रुक गया है। बता दें कि 40 फुट गड्ढा होने में काफी समय लगने वाला है। दिल्ली पुलिस को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। आतिशी ने कहा कि ये मामला पुलिस जांच का है क्योंकि वह बच्चा नहीं था, वह एक व्यस्क है। इसके पीछे की मंशा और अपराधिकता जांच का विषय होगी। दिल्ली जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि जो इस बोरवेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story