Delhi Metro: करोल बाग मेट्रो स्टेशन बेस्ट की दौड़ में विजयी, जानें सर्वश्रेष्ठ डिपो का अवॉर्ड किसे मिला?

Best Metro Station 2025: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बीते शनिवार को भारत मंडपम में अपना 31वां स्थापना दिवस मनाया। इसके लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पूरे साल बेहतरीन तरीके से काम करने वाले मेहनती कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन को 'बेस्ट मेट्रो स्टेशन' का अवार्ड दिया गया। साथ ही, कालिंदी कुंज मेट्रो डिपो को 'बेस्ट मेट्रो डिपो' के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन के. श्रीनिवास और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी धर्मेंद्र समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली मेट्रो की उपलब्धियां गिनाते हुए तारीफ की। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने शहर के लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है।
इन कर्मचारियों को भी मिला अवॉर्ड
इस कार्यक्रम के दौरान DMRC की ओर से मेट्रो कर्मचारियों को भी कई अवॉर्ड बांटे गए। इस साल 'मेट्रो मैन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड सीनियर स्टेशन मैनेजर सुरेश पवार को दिया गया। वहीं, सीनियर स्टेशन कंट्रोलर प्रीति को 'मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीनियर कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट अंजलि को 'राजभाषा पुरस्कार' दिया गया, जबकि मेट्रो एडवेंचर क्लब को भी स्पेशल अवॉर्ड दिया गया।
पिछले साल बॉटनिकल गार्डन स्टेशन को मिला था अवॉर्ड
DMRC ने पिछले साल अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया था। उस दौरान बॉटनिकल गार्डन स्टेशन को बेस्ट मेट्रो स्टेशन का अवॉर्ड दिया गया था। साथ ही शास्त्री पार्क डिपो को बेस्ट मेट्रो डिपो का पुरस्कार मिला था। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लाखों यात्री रोजाना सफर के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए लाइफलाइन की तरह काम करता है। इससे दिल्ली के साथ ही आसपास के शहरों में रहने वाले यात्रियों को भी सफर में काफी आसानी होती है।
ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए गुड न्यूज: शेखपुरा से पहली बार नई दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा शुरू, जानिए क्या रहेगा समय
(Edited By: Ankush Upadhayay)