वक्फ बोर्ड के खिलाफ दिल्ली में महापंचायत: स्वामी दीपांकर ने जोड़े हाथ, बोले- अपने घर को बचाने की जरूरत

Swami Deepankar
X
स्वामी दीपांकर।
Delhi News: दिल्ली के जंतर मंतर पर 30 मार्च को महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग की गई। इसको लेकर स्वामी दीपांकर ने कहा कि अब अपना घर-द्वार बचाने की जरूरत है।  

Waqf Amendment Bill: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को राष्ट्रीय हिंदू मोर्चा की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए। इस महापंचायत के आयोजन में मांग की गई कि वक्फ बोर्ड को रद्द किया जाए। उनका कहना है कि इस कानून के चलते भू-माफिया गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं, संत स्वामी दीपांकर ने वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार से मांग की है कि देश और घर को बचाने के लिए इसमें संसोधन किया जाना जरूरी है।

'सेक्युलर देश में वक्फ बोर्ड की जरूरत नहीं'

जंतर मंतर पर महापंचायत के आयोजन में शामिल होने के बाद स्वामी दीपांकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भारत एक सेक्युलर देश है। ऐसे में देश को वक्फ बोर्ड की जरूरत कहां से आ गई। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि देश में सनातन के लिए तो कोई एक्ट नहीं बनाया गया है, तो फिर वक्फ बोर्ड की भी जरूरत नहीं है।

स्वामी दीपांकर ने कहा कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड को 123 प्राइम प्रॉपर्टी दी गई है। अगर ऐसा ही रहा, तो एक दिन हमारे घर द्वार पर भी निशान लग जाएगा। स्वामी दीपांकर ने हाथ जोड़कर सरकार से विनती करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाए।

'घर-द्वार बचाने की जरूरत'

इतना ही नहीं, स्वामी दीपांकर ने कहा कि वक्फ बोर्ड विधेयक के खिलाफ जंतर मंतर पर हजारों लोग आए हुए हैं। यहां इकट्ठे हुए लोग इस बात की घोषणा करते हैं कि इसे समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संशोधन से काम नहीं होगा, सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करेंगे हम सभी लोग साथ हैं। उन्होंने सरकार से प्रार्थना करते हुए कहा कि अब लोगों को अपना घर और प्रॉपर्टी बचाने की जरूरत है, इसके लिए सरकार को वक्फ बोर्ड को खत्म करना होगा।

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग का मामला: सौरभ भारद्वाज ने कहा- चुनावों में यह होना आम बात, खंडेलवाल बोले- सजा तो मिलेगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story