दिल्ली जल संकट: आतिशी ने सीएम योगी और और नायब सैनी को लिखा पत्र, अतिरिक्त पानी छोड़ने का किया अनुरोध

Atishi letter to CM Yogi
X
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी।
दिल्ली में पानी के संकट को लेकर आतिशी ने यूपी और हरियाणा के सीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने दोनों के राज्यों के सीएम अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की है।

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट को देखते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए दोनों राज्यों के सीएम से एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है। इससे पहले आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने की मांग कर चुकी हैं।

पानी संकट पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

गौरतलब है कि दिल्ली में पानी की किल्लत का आलम ये है कि टैंकर के पीछे एक साथ सैकड़ों लोग पानी के लिए दौड़ते देखे जा रहे हैं। पानी के संकट को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम भी पहुंची है। AAP सरकार का आरोप है कि भयंकर गर्मी के बीच हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से के पानी में कटौती कर रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने पानी के हक के लिए अब सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया। लिंक पर क्लिक कर खबर को विस्तार से पढ़िए...


ये भी पढ़ें:- पानी के संकट पर एलजी ने AAP पर साधा निशाना, बोले- 54 प्रतिशत पानी का हिसाब नहीं

बीजेपी को राजनीति न करने की अपील की

आतिशी ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में अप्रत्याशित गर्मी और पानी की कमी से लोग परेशान हैं। ऐसे समय में भाजपा राजनीति न करे। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में भाजपा राजनीति करने की जगह दोनों राज्यों से दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की अपील करे। जब तक मानसून नहीं आ जाता, अतिरिक्त पानी मुहैया करवाया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story