India vs Aus: दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 'जीत का मंत्र' दिया, सुनकर आप भी कहेंगे वाह-वाह

Delhi Police said good luck to Team India
X
दिल्ली पुलिस ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। दिल्ली पुलिस ने इस मैच को जीतने का मंत्र टीम इंडिया को दिया है, जिससे आप भी सहमत होंगे।

दिल्ली पुलिस अपनी क्रियेटिविटी के लिए भी जानी जाती है। कोई भी मौका हो, दिल्ली पुलिस अपने क्रियेटिविटी दिखाकर लोगों को कानूनों का पालन करने के लिए जागरूक करती रहती है। चूंकि इन दिनों ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार छाया है, लिहाजा दिल्ली पुलिस भारत से जुड़े मैचों को लेकर भी रोचक अंदाज में ट्विट करती है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच होना है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने फिर से अनोखे अंदाज में Team India को शुभकामनाएं दी हैं।

दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, 'जैसे ग्रीन पार की है, येलो भी कर जाओगे, बस ट्रैफिक पुलिस से मिली सीख ध्यान रहे... येलो पर जरा संभल कर।' बता दें कि ग्रीन का मतलब पाकिस्तान टीम से था, जो कि हरे रंग की ड्रेस पहनती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ड्रेस पीले रंग की है।

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट का अर्थ यह है कि पाकिस्तान को भले ही रौंद दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उसी तरह जिस तरह ट्रैफिक सिग्नल पर येलो लाइट देखकर संभलते हैं, उसी तरह संभलकर खेलना चाहिए। अपने इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने गुड लक टीम इंडिया थम्सअप के साथ लिखा है। अंत में लोगों से भी निवेदन किया है कि आप कितने भी बड़े क्रिकेट प्रेमी हो, ड्राइव करते समय मोबाइल पर मैच ना देखें।

X यूजर्स ने दिल्ली पुलिस की क्रियेटिविटी की सराहना की

प्रमोद कुमार सिंह ने लिखा कि दिल्ली पुलिस का सुन्दर संदेश, वाहन चलाते समय यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें। भारत हरे रंग के बाद पीले रंग को भी पार कर लेगा। जितेन याज्ञी ने लिखा कि बात तो सही है। प्रवेश कुमार ने लिखा सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इस ट्वीट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के लिए जय हिंद। वहीं नाज ने लिखा कि यह येलो वास्तव में रेड खतरा है। कई यूजर ने माना कि दिल्ली पुलिस का संदेश सही है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को ध्यान से खेलना होगा।

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कैसी होगी पिच? स्पिनर या पेसर...दुबई में किसकी गलेगी दाल

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। भारत ने तीन मैच जीतकर इस सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में से एक मैच ही खेला, जबकि दो मैच बारिश की वजह से नहीं हो सके। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था। इसके बाद से टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी। साथ ही, भारतीय प्रशंसक भी देखना चाहते हैं कि इस चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाए। इसके चलते सभी की नजरें इस मैच पर रहेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story