India Tallest Ravana Effigy: यहां बन रहा देश का सबसे ऊंचा रावण, दशहरा के लिए पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण, जानें पुतले की ऊंचाई

delhi Dussehra Pandal
X
दिल्ली दशहरा पंडाल
Delhi Dussehra Pandal : देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बन कर तैयार हुआ है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी भी आमंत्रित है।

Delhi Dussehra Pandal : पूरे देश में दशहरा पर्व को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में भी दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें कि इस बार दिल्ली की राम लीला सोसायटी ने दावा करते हुए कहा हैं कि देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाकर तैयार कराया है। इस रावण का पुतला को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 में लगाया जा रहा है। राम लीला सोसायटी के कमेटी ने बताया है कि इस रावण की पुतले की ऊंचाई 211 फीट है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है। सोसायटी के कमीटी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की ओर से सकारात्मक जवाब की उम्मीद है।

समाज के बढ़ते पापों को दर्शा रही है पुतले की ऊंचाई

राम लीला सोसायटी के आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत ने कहा कि पुतले की ऊंचाई समाज में बढ़ते पापों को दर्शा रही है। यानी जिस तरह समाज में पाप बढ़ रहा है, किसी से छिपा नहीं है। ठीक वैसे ही रावण के पुतले किसी से छिपेगा नहीं। उन्होंने कहा कि इस दशहरे पर उन सभी पापों को जलाने का काम रावण का पुतला करेगा। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम और सजावट की थीम अयोध्या के पुराने राम मंदिर से प्रेरित है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि रामलीला सोसायटी आयोजन के प्रवेश द्वार यानी दक्षिण भारतीय मंदिरों की शैली में डिजाइन किया गया है। जिन्हें गोपुरम के रूप से जाना जाता है। साथ ही इस आयोजन को जीवंत प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली-एनसीआर से करीब 400 से अधिक कलाकारों के ऑडिशन आयोजित किए गए हैं। साथ ही इसमें नई प्रतिभाओं का चयन भी किया गया है।

क्या है सुरक्षा का इंतजाम

समिति के अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद कर दी गई है। इस व्यवस्था में करीब 50 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान, 200 स्वयंसेवक और 100 सिविल अधिकारी सुरक्षा को संभाले हुए हैं। साथ ही, इस आयोजन की दैनिक रिपोर्ट डीसीपी को भी दी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story