Delhi Liquor Policy Case: सीएम केजरीवाल की याचिका पर HC में आज होगा फैसला, गिरफ्तारी और रिमांड को दी थी चुनौती

Delhi Liquor Policy Case
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज होगी सुनवाई।
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी और रिमांड को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज यानी मंगलवार को सीएम केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में फैसला आएगा। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अपना फैसला सुनाएंगी। केजरीवाल ने गिरफ्तारी के अलावा ईडी की हिरासत में भेजे जाने को भी चुनौती दी है। सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल, सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट में दायर याचिका को केजरीवाल ने गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताया था। इस मामले में पहले 3 अप्रैल को सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने 3 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हाई कोर्ट ने संदीप कुमार को लगाई थी फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले आम आदमी पार्टी के एक पूर्व विधायक संदीप कुमार को फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले ही दो याचिका खारिज की गई हैं और यह सिर्फ प्रचार करने का तरीका है। ऐसे में उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

केजरीवाल को पद से हटाने की मांग वाली तीसरी याचिका

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने याचिका को मुख्य न्यायाधीश की पीठ को स्थानांतरित कर कहा था कि इस पीठ ने पहले भी इसी तरह की याचिकाओं पर सुनवाई की थी। हाल ही में पीठ ने इसी तरह के सभी मामलों को एक साथ सुनवाई करने का निर्देश देते हुए अपने पास याचिकाएं स्थानांतरित कर ली थी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पद से हटाने की मांग वाली यह तीसरी याचिका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story