विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मी ने पति-पत्नी को पीटा: वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बर्खास्त, होमगार्ड पर भी कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

Noida Crime News: हाल ही में ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक दंपत्ति के झगड़ने की खबर मिली। पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक और होम गार्ड सत्यप्रकाश विवाद को सुलझाने पहुंचे। हालांकि वे विवाद सुलझाने की जगह खुद ही विवाद में फंस गए। उन्होंने पति और पत्नी दोनों को थप्पड़ मारे, वहां मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच की। अब आरोपी हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र मलिक को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हेड कॉन्स्टेबल बर्खास्त
पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार, पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक और होम गार्ड सत्यप्रकाश को एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया, जिसके बाद जीरो टोलरेंस नीति के तहत उसे बर्खास्त कर दिया गया। वहीं होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखकर होमगार्ड सत्य प्रकाश को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: Pooja Murder Case: खुद को हिंदू बता संग रहता था मुश्ताक, बहन ने खोला बड़ा राज; नहीं मिला कटा सिर
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते मंगलवार को एक दंपत्ति के झगड़े की सूचना मिली थी। इस पर हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक और होमगार्ड सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे। भूपेंद्र मलिक ने पहले युवक को थप्पड़ मारे। महिला ने इसका बचाव किया, तो कॉन्स्टेबल ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिए। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वीडियो में देखा गया कि पति को थप्पड़ पड़ते ही महिला बचाव में आई, तो हेड कॉन्स्टेबल ने उसे भी पीट दिया।
एसीपी स्तर पर हुई जांच
मामले के तूल पकड़ते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और एसीपी स्तर पर मामली की जांच कराई। जांच में सामने आया कि दोनों सुरक्षाकर्मियों ने अपनी हरकत से महकमे की छवि धूमिल की है। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र मलिक को बर्खास्त कर दिया। साथ ही होमगार्ड सत्यप्रकाश के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उसे बर्खास्त करने की मांग की गई।
ये भी पढ़ेंः 21 साल के युवक की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या, परिजन ने लगाई न्याय की गुहार
(Edited by: Deepika)
