Gold Smuggling: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर सोने का तस्कर गिरफ्तार, 1.91 करोड़ रुपए का गोल्ड बरामद

Gold Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने विदेश से आए एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे भारतीय यात्री के पास से एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने जांच के दौरान 24 कैरट क्लालिटी वाला 2 किलोग्राम सोना बरामद किया है। मार्केट में इस सोने की कीमत करीब 1.91 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
दरअसल, 25 अप्रैल को दुबई से एक फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। उसमें से उतरे यात्रियों में से एक यात्री को शक के आधार पर एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल के एग्जिट गेट पर रोका गया। कस्टम विभाग के अफसरों ने व्यक्ति की गतिविधियों को संदिग्ध पाया, जिसके बाद उसकी जांच शुरू की गई।
यात्री के बैग में मिली सोने की 2 छड़ें
जानकारी के मुताबिक, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से यात्री की जांच करने पर बीप की आवाज नहीं आई, लेकिन उसके सामान की एक्स-रे जांच करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। इसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसमें सोने की 2 छड़ें बरामद की गई। आरोपी की उम्र करीब 40 साल है, जो कि जयपुर का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अवैध तरीके से भारत में सोना लाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी से की जा रही पूछताछ
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी यात्री के पास के बरामद किए गए सोने को सुरक्षित जब्त लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। ऐसे में आरोपी से पूछताछ करके ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। कस्टम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ समय में दुबई समेत खाड़ी देशों से भारत में सोना की तस्करी के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है।
ये भी पढ़ें: खुफिया ब्यूरो का चौंकाने वाला खुलासा: दिल्ली में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिक, IB ने पुलिस को दी पूरी लिस्ट
