खुफिया ब्यूरो का चौंकाने वाला खुलासा: दिल्ली में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिक, IB ने पुलिस को दी पूरी लिस्ट

Intelligence Bureau handed over list of Pakistani citizens to Delhi Police
X
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस की सौंपी पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट।
Pakistani Citizens In Delhi: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट तैयार की है। इसके मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 5 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनकी लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

Pakistani Citizens In Delhi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। इसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तानी नागरिकों को खोज कर वापस भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में भारत की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बड़ा खुलासा किया है। इसमें बताया गया कि राजधानी दिल्ली के अंदर 5 हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।

इसकी पूरी लिस्ट विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दी है। बाद में इस लिस्ट को संबंधित जिलों के साथ शेयर किया गया, जिससे पाकिस्तानी नागरिकों का वेरिफिकेशन किया जा सके। इस लिस्ट में पाकिस्तान के हिंदू नागरिकों के नाम भी शामिल हैं, जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार देश की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली की इन जगहों रह रहे ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक
मौजूदा लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में 5,000 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें से करीब 900 लोग मजनू का टीला के पास रहते हैं। इसके अलावा 600 से 700 पाकिस्तानी सिग्नेचर ब्रिज के पास रह रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की 2 लिस्ट है। इनमें से एक में 3 हजार और दूसरे में 2 हजार लोगों को नाम हैं। हालांकि कुछ नाम दोनों लिस्ट में शामिल हैं। बताया जा रहा कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने पहले ही भारत छोड़ दिया है।

25 अप्रैल को भारत सरकार की ओर से 27 अप्रैल 2025 से डिप्लोमेटिक, मेडिकर और लॉन्ग टर्म वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का आदेश जारी किया था। साथ ही मौजूदा मेडिकर वीजा भी 29 अप्रैल 2025 के बाद अमान्य हो जाएंगे।

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई तेज
दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेदारी पुलिस के स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो को दिया गया था। इस लिस्ट के मुताबिक, ज्यादातर पाकिस्तानी दिल्ली के मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में हैं। दिल्ली पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi High Court: वीजा सस्पेंशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पाकिस्तानी महिला, कोर्ट ने खारिज की याचिका

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story