Mahila Samriddhi Yojana: आतिशी ने दिल्ली सरकार से पूछे ये चार सवाल, महिला समृद्धि योजना का भी उठाया मुद्दा

Delhi Ex CM Atishi targeted CM Rekha Gupta
X
आतिशी मार्लेना और सीएम रेखा गुप्ता।
Mahila Samriddhi Yojana: सत्ता में वापसी से पहले दिल्ली की बीजेपी सरकार की मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था। अब इसको लेकर पूर्व सीएम आतिशी ने सरकार से सवाल किया है कि महिलाओं के खाते में किस तारीख तक आएंगे।

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देने के सरकार के वादे को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है। पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते से पहले ही रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की थी और हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया था। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार (20 मार्च) गुरुवार को एक महीना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले रेखा गुप्ता की सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना वादा अपना पूरा नहीं किया है।

ठंडे बस्ते में डाल दी गई योजना

पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि महिलाओं को 2500 देने का वादा अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था यह बिल पहली कैबिनेट बैठक में पास होगा और 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खातों में पैसे आ जाएंगे। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी झूठी साबित हुई।

उन्होंने कहा कि किसी महिला के खाते में पैसे आना तो दूर की बात है, अभी तक रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता को सिर्फ चार मंत्रियों की कमेटी का एक झुनझुना मिला। इसके अलावा आतिशी ने रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा किसी भी चीज को ठंडे बस्ते में डालने का तरीका होता है कमेटी बना देना।

आतिशी ने बीजेपी सरकार से पूछे सवाल

इस दौरान आतिशी ने कहा कि वह दिल्ली की बीजेपी सरकार से चार सवाल पूछना चाहती हैं...

  • पहला सवाल है कि क्या दिल्ली सरकार 18 साल से ज्यादा की 48 लाख महिलाओं को 2500 देने वाली है फिर इतनी शर्तें लगा देगी, जिससे एक फीसदी महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • दूसरा सवाल पूछते हुए आतिशी ने कहा कि योजना के लिए कमेटी बने हुए 12 दिन हो गए, लेकिन महिलाओं के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर कमेटी क्या कर रही है। आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि आपको AAP और केजरीवाल को गाली देने का समय मिलता है, लेकिन काम करने का नहीं।
  • इसके अलावा आतिशी ने सवाल किया कि महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने देने की योजना का रजिस्ट्रेशन किस तारीख से शुरू होगा।
  • आखिर में आतिशी ने सवाल किया कि महिलाओं के खाते में किस तारीख तक 2500 रुपए आएंगे।

ये भी पढ़ें: विजेंद्र गुप्ता ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र: अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप, AAP ने BJP सरकार को घेरा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story