होली पर फ्री सिलेंडर के वादे को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन: आतिशी बोलीं- दिल्ली की महिलाएं कर रहीं इंतजार, पीएम का वादा जुमला

Opposition Leader Atishi targeted bjp for Free Cylinder on Holi
X
होली पर फ्री सिलेंडर को लेकर आतिशी।
Delhi Politics: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही आम आदमी पार्टी भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर दिल्ली सरकार और भाजपा पर हमला बोल रही है। पहले महिला समृद्धि योजना को लेकर और अब होली पर फ्री सिलेंडर देने को लेकर सियासत में गर्मी का माहौल है। 

Delhi Politics: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी आम आदमी पार्टी भाजपा पर लगातार हमलावर हो रही है। आम आदमी पार्टी ने पहले महिला समृद्धि योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा कर दी। हालांकि महिलाओं के खातों में पैसे नहीं आए, जिसका पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था।

इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं अब आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के नेता होली पर दिल्ली की महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने की घोषणा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आतिशी ने तो पीएम मोदी के वादों को जुमला तक बता दिया।

'होली आ गई है, दिल्ली की महिलाओं को फ्री सिलेंडर कब मिलेंगे'

मंगलवार को उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'होली आ गई है। पीएम मोदी ने होली पर दिल्ली की महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने की बात कही थी, वो कब से मिलेगा? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने चुनाव से पहले जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वे सभी जुमले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खातों में महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। हालांकि अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब वादा पूरा नहीं हुआ, तो जनता भविष्य में मोदी सरकार की गारंटी पर कैसे भरोसा करेगी?'

'मोदी की गारंटी' में कितना दम'

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के साथ ही पूरा देश जानना चाहता है कि मोदी जी की गारंटी, सच में गारंटी है या फिर सिर्फ झूठ और धोखा है। देश के कई अन्य राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। वहां को लोगों को ये समझना जरूरी है कि 'मोदी की गारंटी' में कितना दम है। बता दें कि इस दौरान आतिशी ने सिलेंडर का कटआउट भी दिखाया, जिस पर लिखा था '2500 रुपए तो जुमला निकला, क्या फ्री सिलेंडर मिलेगा?'

ये भी पढ़ें: Delhi EWS Admission: एडमिशन के लिए डोनेशन मांग रहे स्कूल, शिक्षा मंत्री आशीष सूद बोले- शिकायत करें, तुरंत एक्शन होगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story