दिल-लुमिनाती टूर पर दिलजीत दोसांझ: दिल्ली में आज से कॉन्सर्ट करेंगे पंजाबी सिंगर, बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था

Diljit Dosanjh
X
दिलजीत दोसांझ
Diljit Dosanjh Concert: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने वाला है। इससे पहले वो दिल्ली के बंगला साहिब पहुंचे और मत्था टेका।

Diljit Dosanjh Concert: मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वो अलग-अलग देशों और राज्यों में एक के बाद एक दिल-लुमिनाती के तहत कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उनके कॉन्सर्ट की टिकट 1 मिनट में ही सोल्ड आउट हो जाती हैं। उनके फैंस उनसे मिलने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। वे इन दिनों दिल-लुमिनाती टूर के लिए भारत आए हैं और दिल्ली में उनका कॉन्सर्ट भी होने वाला है। इसके लिए वो दिल्ली आए हुए हैं। कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

आज से दिल्ली में शुरू होगा कॉन्सर्ट

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को दिलजीत का कॉन्सर्ट होने वाला है। इससे पहले दिलजीत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और कनाडा में दिल-लुमिनाती टूर के तहत कॉनसर्ट कर चुके हैं। इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ बिलबोर्ड कनाडा के कवर पर आने वाले पहले भारतीय कलाकार बन चुके हैं। बिलबोर्ड कनाडा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें उन्होंने ये बताया था कि दिलजीत दोसांझ कवर पर आने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं।

दिल्ली आने से पहले किया था पोस्ट

दिल्ली पहुंचने से पहले दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने दिल्ली पहुंचने की सूचना दी थी। इस पोस्ट में वे हैलीकॉप्टर में बैठकर बाहर के नजारे देख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा - दिल्ली का मौसम क्या कह रहा है, दिल-लुमिनाती टूर-2024'।

इन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं दिलजीत

दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे अनुष्का शर्मा संग फिलौरी के अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और करीना कपूर के साथ गुड न्यूज में भी नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने सूरमा, सूरज पे मंगल, अर्जुन पटियाला, तेरे नाल लव हो गया, सुपर सिंह जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेत्री को भाया भोपाल: हरिभूमि से खास बातचीत में अक्षरा सिंह ने खोला दिल का राज, जानें क्या कहा...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story