Delhi University PhD and PG Seat Increase: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पीएचडी की सीटों की संख्या में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की हालिया बैठक में यह फैसला लिया गया कि पीएचडी सीटों की संख्या 20-25 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी। यह कदम पीएचडी सुपरवाइजर की लिस्ट को अपडेट करने और ज्यादा सीटें उपलब्ध कराने के इरादे से उठाया गया है। अभी तक असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर एक तय संख्या में स्टूडेंट्स को गाइड करते हैं, लेकिन इस लिस्ट के अपडेट होने के बाद सीटें बढ़ जाएंगी।
नेट स्कोर और जेआरएफ को वरीयता
डीयू में पीएचडी के लिए एडमिशन के दूसरे फेज में जून 2024 और दिसंबर 2024 के UGC NET (National Eligibility Test) के स्कोर पर विचार किया जाएगा। साथ ही नेट JRF क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। यह फैसला डीयू के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लागू होगा।
सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सुपरन्यूमरेरी सीटें
ईसी ने पीजी कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सुपरन्यूमरेरी सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। अब हर कॉलेज और विभाग के पीजी प्रोग्राम में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए एक अलग से सीट दी जाएगी। इससे बेटियों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, डीयू में चार साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स के बाद अब दो साल और एक साल के पीजी कोर्स शुरू करने का रास्ता भी साफ हो गया है। ईसी ने नए करिकुलम फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है, जिससे स्टूडेंट्स को बेहतर अकादमिक एक्सपीरियंस मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1521 नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा नई दिल्ली और सबसे कम कस्तूरबा नगर सीट पर, देखें लिस्ट
सेंट स्टीफंस कॉलेज के मुद्दे पर कमेटी गठित
सेंट स्टीफंस कॉलेज में परमानेंट नियुक्तियों और प्रमोशन में देरी का मुद्दा भी ईसी मीटिंग में प्रमुखता से उठाया गया। यूनिवर्सिटी ने इस समस्या के समाधान के लिए एक स्पेशल कमिटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता डीयू के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल कुमार अनेजा करेंगे। डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि इन सभी सुधारों का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर मौका प्रदान करना है। पीएचडी और पीजी कोर्स में इन बदलावों से डीयू में पढ़ाई का स्तर और अधिक ऊंचा उठेगा।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान नहीं... अंबानी के घर में भी सेंध लगा देता यह शातिर चोर, धनीराम की कहानी आपको चौंका देगी